पटना: कोरोना वायरस को लेकर देश इन दिनों हाई अलर्ट मोड में है. ऐसे में बुधवार को राजधानी पटना की सड़कों पर युवा लोजपा के कार्यकर्ता उतरे. लोगों के बीच कोरोना वायरस को लेकर सतर्क रहने को लेकर जागरुकता फैलाई. इस दौरान लोजपा कार्यकर्ताओं ने पटना के कारगिल चौक पर मास्क बांटा. वहीं, घर से बाहर रहने के दौरान चेहरे पर मास्क लगाकर रखने की अपील की.
कोरोना से जागरुकता और मास्क वितरण कार्यक्रम लोजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी कृष्ण कुमार कल्लू के नेतृत्व में चला. इस दौरान लोजपा नेता कृष्ण कुमार कल्लू ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोजपा जनात के बीच जागरुक फैला रहे हैं. वही, पार्टी की तरफ से लोगों के बीच मास्क वितरण किया जा रहा है. जागरुकता अभियान चला कर लोगों को घर से निकलने के समय मास्क पहनने की सलाह दे रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः मास्क पहनकर सदन पहुंचे बीजेपी नेता, कहा- इस मुद्दे पर सदन में सरकार से करेंगे सवाल
लोजपा नेता कृष्ण कुमार कल्लू ने बताया कि उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष 'बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट' नाम से यात्रा कर रहे हैं. उसी के तर्ज पर लोजपा की तरफ से यह मुहिम चलायी जा रही है. उन्होंने कहा कि बिहार में सबसे पहले लोजपा की तरफ से मास्क वितरण की जा रही है और लोगों के बीच जाकर जागरूकता फैला रहे हैं. किसी से भी हाथ मिलाने से परहेज करें और भीड़भाड़ वाले इलाकों में चेहरे पर मास्क का प्रयोग करें.