पटना(मसौढ़ी):राजधानी पटना के मसौढ़ी इलाके में एक युवक को गोली (Youth Shot in Masaurhi) मारने का मामला सामने आया है. घटना गौरीचक थाना (Gaurichak Police Station) के लखीपुर कोली गांव की है. जहां घर का कचरा फेंकने के बाद हुए मामूली विवाद में गांव के कुछ लड़कों ने एक युवक को गोली मार दी. गोली युवक के पैर में लगी है. परिजनों ने घायल युवक को इलाज के लिए NMCH में भर्ती कराया और आरोपियों के खिलाफ थाने में शिकायत की है.
यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में आपसी विवाद में दो युवकों को मारी गोली, एक की मौत, दूसरा जख्मी
अस्पताल में चल रहा इलाज: जानकारी के मुताबिक घायल युवक की पहचान गांव के ही देवनंदन सिंह के पुत्र राजा कुमार के रूप में हुई है. डॉक्टरों के अनुसार गोली पैर में लगी थी. जिसका उपचार कर दिया गया है. अभी वह खतरे से बाहर है. इधर, पूरे मामले में घायल के पिता ने गांव के राकेश कुमार सिंह और सन्नी कुमार के ऊपर जान से मारने की कोशिश करने के खिलाफ प्राथिमिकी दर्ज करवाई है. फिलहाल दोनों आरोपी फरार बताए रहे है.
यह भी पढ़ें- मोबाइल देने से इनकार करने पर पटना में मूंगफली विक्रेता को मारी गोली
गिरफ्तारी के लिए छापेमारी: मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. इस पूरे मामले में गौरीचक थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की पुलिस पूरे प्रकरण की गंभीरता से जांच कर रही है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. जल्दी ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP