पटनाः खैनी मांगने को लेकर दो युवकों में जमकर विवाद हो गया. बात इतनी बढ़ गई कि शराब के नशे में चूर युवक ने सरेआम दूसरे युवक को ईटों से पीट-पीटकर घायल कर दिया. चिंताजनक हालत में युवक को अस्पताल भेजा गया है.
पटना के राम कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में शराब के नशे में चूर एक युवक विक्की ने राह चलते संतोष नाम के युवक से खैनी मांगी. संतोष द्वारा खैनी नहीं दिए जाने पर विक्की ने बीच सड़क पर ईटों उसके सर पर छह बार प्रहार किया. जिससे संतोष बीच सड़क पर ही बेसुध होकर गिर पड़ा. परिजनों ने गंभीर हालत में यवुक को अस्पताल में भर्ती करवाया.
लोग बनाते रहे वीडियो
इस घटना के बाद घटनास्थल पर जुटे लोग पीड़ित का वीडियो बनाते रहे, लेकिन उसे किसी ने अस्पताल ले जाने की जहमत नहीं उठाई. घायल युवक संतोष के परिजनों को जब इस बात की जानकारी हुई तो घटनास्थल पर पहुंच कर उन्होंने संतोष को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां वह जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पीछे से सिर पर किया वार
पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद सब कुछ साफ-साफ दिख रहा है कि आरोपी विक्की किस तरह से संतोष को पीछे से ईंट मार रहा है. उसके बाद वह बेसुध होकर सड़क पर गिर जाता है, वही घटनास्थल पर पहुंचे पुलिसकर्मी ने बताया है कि खैनी मागने के विवाद में विक्की और संतोष में झड़प हुई थी. जिसमें विक्की को भी कुछ चोट आई थी.