ETV Bharat / state

पटनाः खैनी नहीं मिलने पर शराबी ने ईंट से पीट कर युवक को किया अधमरा - पटना

ये घटना पटना के राम कृष्णा नगर थाना क्षेत्र की है. जहां रविवार के दिन ये हादसा हुआ, आज सीसीटीवी फुटेज से मामले की पुष्टी हो सकी.

युवक को मारते हुए शराबी
author img

By

Published : Feb 12, 2019, 1:56 PM IST

पटनाः खैनी मांगने को लेकर दो युवकों में जमकर विवाद हो गया. बात इतनी बढ़ गई कि शराब के नशे में चूर युवक ने सरेआम दूसरे युवक को ईटों से पीट-पीटकर घायल कर दिया. चिंताजनक हालत में युवक को अस्पताल भेजा गया है.

पटना के राम कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में शराब के नशे में चूर एक युवक विक्की ने राह चलते संतोष नाम के युवक से खैनी मांगी. संतोष द्वारा खैनी नहीं दिए जाने पर विक्की ने बीच सड़क पर ईटों उसके सर पर छह बार प्रहार किया. जिससे संतोष बीच सड़क पर ही बेसुध होकर गिर पड़ा. परिजनों ने गंभीर हालत में यवुक को अस्पताल में भर्ती करवाया.

युवक को पीटते हुए शराबी और बयान देती पुलिस
undefined

लोग बनाते रहे वीडियो
इस घटना के बाद घटनास्थल पर जुटे लोग पीड़ित का वीडियो बनाते रहे, लेकिन उसे किसी ने अस्पताल ले जाने की जहमत नहीं उठाई. घायल युवक संतोष के परिजनों को जब इस बात की जानकारी हुई तो घटनास्थल पर पहुंच कर उन्होंने संतोष को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां वह जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पीछे से सिर पर किया वार
पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद सब कुछ साफ-साफ दिख रहा है कि आरोपी विक्की किस तरह से संतोष को पीछे से ईंट मार रहा है. उसके बाद वह बेसुध होकर सड़क पर गिर जाता है, वही घटनास्थल पर पहुंचे पुलिसकर्मी ने बताया है कि खैनी मागने के विवाद में विक्की और संतोष में झड़प हुई थी. जिसमें विक्की को भी कुछ चोट आई थी.

पटनाः खैनी मांगने को लेकर दो युवकों में जमकर विवाद हो गया. बात इतनी बढ़ गई कि शराब के नशे में चूर युवक ने सरेआम दूसरे युवक को ईटों से पीट-पीटकर घायल कर दिया. चिंताजनक हालत में युवक को अस्पताल भेजा गया है.

पटना के राम कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में शराब के नशे में चूर एक युवक विक्की ने राह चलते संतोष नाम के युवक से खैनी मांगी. संतोष द्वारा खैनी नहीं दिए जाने पर विक्की ने बीच सड़क पर ईटों उसके सर पर छह बार प्रहार किया. जिससे संतोष बीच सड़क पर ही बेसुध होकर गिर पड़ा. परिजनों ने गंभीर हालत में यवुक को अस्पताल में भर्ती करवाया.

युवक को पीटते हुए शराबी और बयान देती पुलिस
undefined

लोग बनाते रहे वीडियो
इस घटना के बाद घटनास्थल पर जुटे लोग पीड़ित का वीडियो बनाते रहे, लेकिन उसे किसी ने अस्पताल ले जाने की जहमत नहीं उठाई. घायल युवक संतोष के परिजनों को जब इस बात की जानकारी हुई तो घटनास्थल पर पहुंच कर उन्होंने संतोष को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां वह जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पीछे से सिर पर किया वार
पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद सब कुछ साफ-साफ दिख रहा है कि आरोपी विक्की किस तरह से संतोष को पीछे से ईंट मार रहा है. उसके बाद वह बेसुध होकर सड़क पर गिर जाता है, वही घटनास्थल पर पहुंचे पुलिसकर्मी ने बताया है कि खैनी मागने के विवाद में विक्की और संतोष में झड़प हुई थी. जिसमें विक्की को भी कुछ चोट आई थी.

Intro:खैनी मांगने के के चक्कर में हुआ विवाद दो युवकों में जमकर हुआ तकरार , जिसने शराब के नशे में चूर एक युवक ने सरेराह युवक की ईटो से पिटाई,पिटे गए युवक की हालात चिंताजनक, परिजनों ने गंभीर हालत अस्पताल में करवाया भर्ती घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले का कर रही है अनुसंधान....


Body:घटना रविवार की है जब पटना के राम कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में शराब के नशे में चूर एक युवक इसका नाम विकी बताया गया उसमें राह चलते संतोष नाम के युवक से खैनी मांगी संतोष द्वारा खैनी नहीं दिए जाने पर खीजकर विकी ने उस पर बीच सड़क पर ईटो से उसके सर पर छह बार प्रहार किए जिससे संतोष बीच सड़क पर ही बेसुध होकर गिर पड़ा....


सबसे दिलचस्प बात यह रही कि इस घटना के बाद घटनास्थल पर जुटे लोग पीड़ित का वीडियो बनाते रहे लेकिन उसे किसी ने अस्पताल ले जाने की जहमत नए उठाई जिंदगी और मौत से जूझ रहा घायल युवक संतोष परिजनों को जब इस बात की जानकारी हुई तो घटना स्थल पर पहुंच कर उन्होंने संतोष को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां वह जिंदगी और मौत से जंग लड रहा है....


Conclusion:वह इस पूरी घटना का cctv विजुअल आज सामने आया है और इस cctv विज्युअल में साफ साफ दिख रहा है कि आरोपी विक्की किस तरह से संतोष को पीछे से ईट मारता है और उसके बाद वह बेसुध होकर सड़क पर गिर जाता है, वही घटनास्थल पर पहुंचे पुलिसकर्मी ने बताया है कि खैनी मानने के विवाद में विक्की और संतोष में झड़प हुई थी जिसमें विक्की को भी कुछ चोट आई थी और उसने ही संतोष को बीच सड़क पर ईटो से मार कर जख्मी कर दिया , घायल संतोष को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है वही इस घटना के आरोपित विक्की को गिरफ्तार कर लिया गया है....
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.