पटना: बिहार के पटना के दीघा थाना क्षेत्र के मिथिला कॉलोनी में गुरुवार को हुई फायरिंग के बाद दहशत का माहौल है. दरअसल अपनी बहन के घर होली के अगले दिन रात को पहुंचे विपिन नाम के युवक ने इलाके में दहशत फैलाने के लिए तीन राउंड फायरिंग कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया है और आगे की छानबीन कर रही है.
पढ़ें- Saharsa Crime: सहरसा में वर्चस्व को लेकर दो गुटों में गोलीबारी, दो लोग जख्मी
पटना में बहन के घर युवक ने की फायरिंग: होली के दूसरे दिन दीघा इलाके के मिथिला कोलोनी स्थित अपनी बहन सुधा देवी के घर काले रंग के चार पहिया वाहन से पहुंचे विपिन कुमार नाम के युवक ने अपनी बहन के घर के बाहर तीन राउंड हवाई फायरिंग कर दी. फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए और उसके बाद विपिन मौके से भाग निकला. स्थानीय लोग बताते हैं कि अचानक हुई फायरिंग के बाद जब वह घर से बाहर निकले तो उन्होंने देखा कि उनके घर के बगल की रहने वाली एक मकान मालकिन के भाई ने अपनी पिस्टल से हवाई फायरिंग की थी. जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने दीघा थाने को दी.
"हमने देखा की फायरिंग की गई है. हमने सोचा की झगड़ा हो गया है. लेकिन बिना मतलब के फायरिंग किया गया. दो आदमी सफारी गाड़ी में थे."- अमरेंद्र सिंह ,स्थानीय
युवक को तलाश रही पुलिस: वहीं इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए दीघा थानाध्यक्ष राजकुमार पांडे बताते हैं कि "गोलीबारी की घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची. फिलहाल विपिन कुमार के द्वारा सरकारी पिस्टल से एक हवाई फायरिंग किए जाने की बात प्रारंभिक तौर पर सामने आई है. पुलिस ने इस मामले में स्वत संज्ञान लेते हुए फायरिंग करने वाले युवक विपिन की तलाश तेज कर दी है."