ETV Bharat / state

Rain Special: बारिश का महीना, लगी है झड़ी... छत है न छतरी, मुश्किल बड़ी - youth at NIT Ghat

पटना (Patna) के एनआईटी घाट (NIT Ghat in Patna) युवाओं के लिए छुट्टी मनाने का पसंदीदा स्पॉट बन गया है. यहां छुट्टी वाले दिन बड़ी संख्या में युवा अपने दोस्तों के साथ इंजॉय करते दिख जाते हैं. पढ़ें पूरी खबर..

NIT Ghat in Patna
NIT Ghat in Patna
author img

By

Published : Jun 20, 2021, 10:23 PM IST

Updated : Jun 21, 2021, 11:23 AM IST

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के मद्देनजर लॉकडाउन (Lockdown) लागू किया गया है. अब धीरे-धीरे अनलॉक (Unlock in Bihar) की प्रक्रिया शुरू हुई है. लेकिन सिनेमा हॉल, पार्क और म्यूजियम जैसे पर्यटन स्थल अभी पूरी तरह से बंद हैं. ऐसे में राजधानी पटना में युवाओं के लिए रविवार की छुट्टी मनाने की पसंदीदा जगह पटना का एनआईटी घाट (NIT Ghat in Patna) बन गया है.

ये भी पढ़ें: Bihar News: सोमवार से सरकारी स्कूलों में मिड डे मील के अनाज का वितरण

लव बर्ड्स आते हैं घूमने
यहां का नजारा युवाओं को काफी लुभाता है. ऐसे में काफी संख्या में लव बर्ड्स, युवा कपल और युवक-युवतियों की टोली छुट्टी के दिन जैसे रविवार हो या फिर कोई विशेष छुट्टी का दिन, पटना के एनआईटी घाट पर काफी संख्या में नजर आते हैं. अनलॉक होने के बाद अब युवा घर से बाहर निकल कर शाम के समय गंगा किनारे कलेक्ट्रेट घाट से लेकर गांधी घाट तक बने गंगा पाथ-वे पर सैर करने निकल जा रहे हैं.

NIT Ghat in Patna
युवक-युवतियों की टोली

रुक-रुक कर होती रही बारिश
कोरोना काल में पटना के युवाओं की पहली पसंद पर्यटन के लिहाज से एनआईटी घाट बन चुका है. मानसून का समय है और दिन भर रुक-रुक कर बारिश भी हो रही है. आज रविवार के दिन भी पटना के एनआईटी घाट पर युवाओं की टोली नजर आई. युवा सुहाने मौसम को इंजॉय करते नजर आए.

ये भी पढ़ें: Flood in Bihar: बाढ़ की चुनौतियों से निपटने को तैयार NDRF, नेपाल में हो रही बारिश पर भी प्रशासन की नजर

भारी संख्या में पहुंचे युवा
लव बर्ड्स गंगा किनारे बने घाट की सीढ़ियों पर बैठकर गंगा के बढ़ते हुए जलस्तर को देखते नजर आए. युवाओं ने इस दौरान बारिश को भी इंजॉय किया. एनआईटी घाट पर बारिश का लुफ्त ले रहे राहुल और रोहित ने बताया कि वे बचपन से ही एनआईटी घाट पर आया करते हैं.

NIT Ghat in Patna
एनआईटी घाट बना पसंदीदा जगह

"छुट्टी के दिन यहां समय बिताना काफी अच्छा लगता है. आज बारिश हो रही है ऐसे में वह बारिश में भींग कर बारिश का आनंद ले रहे हैं"- रोहित, स्थानीय

"मेरे लिए छुट्टी मनाने का पटना में सबसे पसंदीदा जगह एनआईटी घाट है. यहां आकर काफी आनंद मिलता है. यहां गंगा किनारे बने गंगा पाथवे पर बारिश का लुफ्त ले रहे हैं और बारिश में भीग रहे हैं"- फैज आलम, स्थानीय

ये भी पढ़ें: बारिश ने रोकी पटना की रफ्तार, सड़कों पर सन्नाटा, व्यापार पर भी असर

"मुझे एनआईटी घाट पर आना बहुत पसंद है. यह मेरा पसंदीदा पर्यटन स्थल है. आज यहां घूमने आई हुई थी और इसी दौरान बारिश भी शुरू हो गयी. जिससे मेरी खुशी और ज्यादा बढ़ गई और अब बारिश का लुफ्त ले रही हूं"- ज्योति शर्मा, स्थानीय

NIT Ghat in Patna
बारिश का लुफ्त उठातीं ज्योति

दोस्तों के साथ की मस्ती
पटना के एनआईटी घाट पर घूम रहे युवाओं की टोली के सदस्य शुभांकर वत्स ने बताया कि उन्हें जब भी समय मिलता है, एनआईटी घाट आकर घूमते हैं.

यहां का नजारा उन्हें काफी अच्छा लगता है और खासकर जब मानसून के समय में गंगा का जलस्तर बढ़ जाता है तो यहां का दृश्य और ज्यादा विहंगम हो जाता है. यहां दोस्तों के साथ आकर टाइम स्पेंड करना अच्छा लगता है और आज भी उन्होंने अपने दोस्तों के साथ आकर खूब मस्ती की है.

ये भी पढ़ें: पटना के लोगों के लिए आफत बनी बारिश, जलभराव से बढ़ी परेशानी

9 जिलों के लिए तात्कालिक अलर्ट जारी
बता दें कि मौसम विज्ञान विभाग ने बिहार के 9 जिलों के लिए तात्कालिक अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने वैशाली, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, पटना ,अरवल, जहानाबाद, नालंदा, भोजपुर और सारण के लिए अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार इन जिलों में अगले 2 से 3 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम मेघगर्जन, वज्रपात और बिजली के साथ बारिश की संभावना है. इन जिलों में करीब 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है.

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के मद्देनजर लॉकडाउन (Lockdown) लागू किया गया है. अब धीरे-धीरे अनलॉक (Unlock in Bihar) की प्रक्रिया शुरू हुई है. लेकिन सिनेमा हॉल, पार्क और म्यूजियम जैसे पर्यटन स्थल अभी पूरी तरह से बंद हैं. ऐसे में राजधानी पटना में युवाओं के लिए रविवार की छुट्टी मनाने की पसंदीदा जगह पटना का एनआईटी घाट (NIT Ghat in Patna) बन गया है.

ये भी पढ़ें: Bihar News: सोमवार से सरकारी स्कूलों में मिड डे मील के अनाज का वितरण

लव बर्ड्स आते हैं घूमने
यहां का नजारा युवाओं को काफी लुभाता है. ऐसे में काफी संख्या में लव बर्ड्स, युवा कपल और युवक-युवतियों की टोली छुट्टी के दिन जैसे रविवार हो या फिर कोई विशेष छुट्टी का दिन, पटना के एनआईटी घाट पर काफी संख्या में नजर आते हैं. अनलॉक होने के बाद अब युवा घर से बाहर निकल कर शाम के समय गंगा किनारे कलेक्ट्रेट घाट से लेकर गांधी घाट तक बने गंगा पाथ-वे पर सैर करने निकल जा रहे हैं.

NIT Ghat in Patna
युवक-युवतियों की टोली

रुक-रुक कर होती रही बारिश
कोरोना काल में पटना के युवाओं की पहली पसंद पर्यटन के लिहाज से एनआईटी घाट बन चुका है. मानसून का समय है और दिन भर रुक-रुक कर बारिश भी हो रही है. आज रविवार के दिन भी पटना के एनआईटी घाट पर युवाओं की टोली नजर आई. युवा सुहाने मौसम को इंजॉय करते नजर आए.

ये भी पढ़ें: Flood in Bihar: बाढ़ की चुनौतियों से निपटने को तैयार NDRF, नेपाल में हो रही बारिश पर भी प्रशासन की नजर

भारी संख्या में पहुंचे युवा
लव बर्ड्स गंगा किनारे बने घाट की सीढ़ियों पर बैठकर गंगा के बढ़ते हुए जलस्तर को देखते नजर आए. युवाओं ने इस दौरान बारिश को भी इंजॉय किया. एनआईटी घाट पर बारिश का लुफ्त ले रहे राहुल और रोहित ने बताया कि वे बचपन से ही एनआईटी घाट पर आया करते हैं.

NIT Ghat in Patna
एनआईटी घाट बना पसंदीदा जगह

"छुट्टी के दिन यहां समय बिताना काफी अच्छा लगता है. आज बारिश हो रही है ऐसे में वह बारिश में भींग कर बारिश का आनंद ले रहे हैं"- रोहित, स्थानीय

"मेरे लिए छुट्टी मनाने का पटना में सबसे पसंदीदा जगह एनआईटी घाट है. यहां आकर काफी आनंद मिलता है. यहां गंगा किनारे बने गंगा पाथवे पर बारिश का लुफ्त ले रहे हैं और बारिश में भीग रहे हैं"- फैज आलम, स्थानीय

ये भी पढ़ें: बारिश ने रोकी पटना की रफ्तार, सड़कों पर सन्नाटा, व्यापार पर भी असर

"मुझे एनआईटी घाट पर आना बहुत पसंद है. यह मेरा पसंदीदा पर्यटन स्थल है. आज यहां घूमने आई हुई थी और इसी दौरान बारिश भी शुरू हो गयी. जिससे मेरी खुशी और ज्यादा बढ़ गई और अब बारिश का लुफ्त ले रही हूं"- ज्योति शर्मा, स्थानीय

NIT Ghat in Patna
बारिश का लुफ्त उठातीं ज्योति

दोस्तों के साथ की मस्ती
पटना के एनआईटी घाट पर घूम रहे युवाओं की टोली के सदस्य शुभांकर वत्स ने बताया कि उन्हें जब भी समय मिलता है, एनआईटी घाट आकर घूमते हैं.

यहां का नजारा उन्हें काफी अच्छा लगता है और खासकर जब मानसून के समय में गंगा का जलस्तर बढ़ जाता है तो यहां का दृश्य और ज्यादा विहंगम हो जाता है. यहां दोस्तों के साथ आकर टाइम स्पेंड करना अच्छा लगता है और आज भी उन्होंने अपने दोस्तों के साथ आकर खूब मस्ती की है.

ये भी पढ़ें: पटना के लोगों के लिए आफत बनी बारिश, जलभराव से बढ़ी परेशानी

9 जिलों के लिए तात्कालिक अलर्ट जारी
बता दें कि मौसम विज्ञान विभाग ने बिहार के 9 जिलों के लिए तात्कालिक अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने वैशाली, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, पटना ,अरवल, जहानाबाद, नालंदा, भोजपुर और सारण के लिए अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार इन जिलों में अगले 2 से 3 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम मेघगर्जन, वज्रपात और बिजली के साथ बारिश की संभावना है. इन जिलों में करीब 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है.

Last Updated : Jun 21, 2021, 11:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.