पटना: राजधानी के मनेर थाना क्षेत्र के छिहत्तर गांव में नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की सहायता से शव की खोजबीन कर रहा है.
गंगा नदी में डूबने से युवक की मौत
लॉक डाउन के बाद भी बड़ी घटना सामने आई है. बताया जाता है कि छिहत्तर गांव में गंगा नदी में नहाने के दौरान तीन युवक डूब गए. इसके बाद इसमे से दो लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचा ली, लेकिन अभी तक युवक का पता नहीं चल सका है. मृतक युवक की पहचान छिहत्तर गांव के सुबोध कुमार के रूप में हुई है.
शव की खोजबीन कर रही पुलिस
बता दें कि, कोरोना को लेकर पूरे देश मे लॉक डाउन लागू है, लेकिन ये बड़ी घटना के बाद स्थानीय प्रशासन के ऊपर सवाल उठ रहे है. जब पूरा देश मे लॉक डाउन है. तब ये कैसे हुआ. मृतक के परिजन ने बताया कि वो लोग जानवर के लिए चारा लाने गंगा पार गए थे. इसी दौरान यह हादसा हुआ है. फिलहाल पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच कर मृतक का शव की खोजबीन कर रही है.