पटनाः राजधानी में गुरुवार को गंगा नदी में स्नान करने के दौरान लापता 17 वर्षीय आकाश का शव 20 घंटों के बाद भी पुलिस बरामद नहीं कर सकी है. गौरतलब है कि गुरुवार को दानापुर के सुल्तानपुर क्षेत्र का रहने वाला 17 वर्षीय आकाश गंगा घाट पर नहाने के दौरान डूब गया था. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने एसडीआरएफ की टीम को सूचना दिया. वहीं, एसडीआरएम और गोताखोर के घंटों खोजने के बाद भी युवक का शव बरामद नहीं हुआ.
गंगा नदी में डूबने से युवक की मौत
बचा दें कि दीघा पाटीपुल गंगा घाट पर बीते दिन गुरुवार को दानापुर का रहने वाला सत्रह वर्षीय आकाश अपने तीन दोस्तो के साथ स्नान कर रहा था. इसी दौरान वह गंगा नदी की लहर में बह गया और उसके बाद वह लापता हो गया था. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोर और एसडीआरएफ की टीम को शव को खोजने के लिए लगाया. लेकेिन घंटों मशक्क्त के बाद भी शव का पता नहीं चला.
शव की तलाश जारी
वहीं, लापता आकाश के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हैं. परिजन अभी भी घाट पर ही मौजूद हैं. परिजनों ने मीडिया के माध्यम से सरकार से गुहार लगाया हैं कि उसके लापता बेटे का शव गंगा से खोजकर, उन्हें सौपनें का कार्य करे, ताकि वे उसका अंतिम संस्कार कर सकें.