बाढ़ः सालिमपुर थाना क्षेत्र में गंगा नदी में डूबने से युवक की मौत हो गई. भारी मशक्कत के बाद प्रशासन दूसरे दिन शव को बाहर निकाल पाया. मृतक 18 वर्षीय जीतू पैर फिसलने से नदी में गिर गया था.
हाथ-पैर धोने गया था नदी
मामला थाना क्षेत्र के काला दियारा का है. बताया जाता है कि युवक घर से सब्जी तोड़ने खेत गया था. सब्जी तोड़ने के बाद हाथ-पैर धोने नदी गया. जहां पैर फिसलने से गिर पड़ा.
दूसरे दिन शव बरामद
बहुत देर तक वह घर नहीं लौटा तो परिजनों को घबराहट होने लगी. खोजबीन में युवक के नदी में गिरने की बात सामने आई. जिसके बाद इसकी सूचना प्रशासन को दी गई. काफी मशक्कत के बाद दूसरे दिन प्रशासन नदी से उसका शव बरामद कर पाया. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया. इधर, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.