पटनाः राजधानी पटना में अपने घर पर बुलाकर गर्लफ्रेंड के परिजनों ने जमकर पिटाई (Youth Died After Bitten By Girlfriend Relative ) कर दी. इसके बाद घर पहुंचने पर उसकी तबीयत और बिगड़ गई. परिजनों ने एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वारदात कंकड़बाग थाना क्षेत्र (Kankarbagh Police Station) के पोस्टल पार्क स्थित मुंशी भगत इलाके की है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है. युवक के परिजनों ने गर्लफ्रेंड, उसके भाई और उसके पिता पर पिटाई कर हत्या का आरोप लगाया है.
पढ़ें-खुलासा- 'शादीशुदा प्रेमिका ने दो प्रेमियों के साथ मिलकर तीसरे बॉयफ्रेंड को मार डाला'
"लड़की पक्ष के लोगों के द्वारा छोटू की गंभीर रूप से पिटा गया. इस कारण उसके शरीर के अंदरूनी हिस्सों में चोट लग गई. इसके बाद इलाज के दौरान छोटू की मौत हो गई है."-मृत छोटू के परिजन
गर्लफ्रेंड के परिजनों पर हत्या का आरोपः मृतक युवक की पहचान छोटू कुमार उम्र 20 साल के रूप में हुई है. कंकड़बाग थाने की पुलिस के सामने छोटू के परिजनों ने बताया कि कि छोटू हर दिन की तरह अपने दोस्तों के साथ शनिवार को भी घूम फिर कर घर आ गया और अचानक से रात में उसकी तबीयत बिगड़ गई. इस दौरान छोटू ने बताया था कि गर्लफ्रेंड के परिजनों की ओर से पिटाई की कहानी बताते हुए तबीयत बिगड़ने की बात कही.
कंकड़बाग थाने में एफआईआर दर्जः आनन-फानन में छोटू को नजदीकी के निधि नर्सिंग होम में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. छोटू के परिजनों ने लड़की पक्ष पर आरोप लगाते हुए पटना के कंकड़बाग थाने में एफआईआर दर्ज करवाया है. एफआईआर में आरोप लगाया गया कि शनिवार की दोपहर 1:00 छोटू के दोस्त चंदन ने फोन कर उसे बुलाया था. शाम में घर लौटने के बाद छोटू का तबीयत खराब होने पर इलाज करवाने के लिए एक निधि नर्सिंग होम ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.