ETV Bharat / state

नवादा में युवक का शव बरामद, ससुराल वालों पर लगा हत्या का आरोप - Rajauli police station

नवादा के रजौली थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या कर उसके गांव में लाकर फेंक दिया गया. बाद जब शव की पहचान की गई तो परिजनों ने मृतक के ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया.

नवादा में युवक का शव बरामद
नवादा में युवक का शव बरामद
author img

By

Published : Sep 15, 2022, 11:31 AM IST

नवादाः बिहार की नवादा पुलिस ने रजौली थाना क्षेत्र (Rajauli police station) से एक युवक का शव (Youth Dead Body Recovered In Nawada) बरामद किया. शव मिलने की खबर गांव में आग की तरह फैल गई और उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ वहां इकट्ठा हो गई. वहीं, मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. घटना रजौली थाना क्षेत्र के गंगा बीघा गांव की है. पहचान के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया.

ये भी पढ़ेंः नवादा: संदिग्ध अवस्था में ठेकेदार का शव बरामद

मार के शव गांव में फेंकाः मृतक के भाई ने अनिल प्रसाद ने बताया कि उनका भाई विकास कुमार 2 महीने से मांडी गांव अपने ससुराल में रहता था. इसका पत्नी ससुर और साला मारपीट कर हत्या कर हमारे घर गंगा बीघा गांव में फेंक दिया. इनके बीच किसी बात को लेकर हमशा विवाद होता रहता था.

"मेरा भाई 2 महीने से मांडी गांव अपने ससुराल में रहता था. लेकिन वहां उसकी पत्नी और ससुरवालों से बनती नहीं थी. इनके बीच किसी बात को लेकर हमशा विवाद होता रहता था. हमेशा कहता था मार के फेंक देंगे. केस भी कर रखा था मेरा भाई. मेरे भाई की हत्या की गई है"- अनिल प्रसाद, मृतक का भाई

परिजनों का रो-रोकर बुरा हालः वहीं, पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृत युवक की पहचान गंगा बीघा गांव निवासी बलदेव प्रसाद का पुत्र विकास कुमार के रूप में की गई है, जिसका अपने ससुराल वालों से झगड़ा चल रहा था.

ये भी पढ़ेंः दानापुर नाव हादसे में लापता दस लोगों में दो का शव बरामद

नवादाः बिहार की नवादा पुलिस ने रजौली थाना क्षेत्र (Rajauli police station) से एक युवक का शव (Youth Dead Body Recovered In Nawada) बरामद किया. शव मिलने की खबर गांव में आग की तरह फैल गई और उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ वहां इकट्ठा हो गई. वहीं, मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. घटना रजौली थाना क्षेत्र के गंगा बीघा गांव की है. पहचान के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया.

ये भी पढ़ेंः नवादा: संदिग्ध अवस्था में ठेकेदार का शव बरामद

मार के शव गांव में फेंकाः मृतक के भाई ने अनिल प्रसाद ने बताया कि उनका भाई विकास कुमार 2 महीने से मांडी गांव अपने ससुराल में रहता था. इसका पत्नी ससुर और साला मारपीट कर हत्या कर हमारे घर गंगा बीघा गांव में फेंक दिया. इनके बीच किसी बात को लेकर हमशा विवाद होता रहता था.

"मेरा भाई 2 महीने से मांडी गांव अपने ससुराल में रहता था. लेकिन वहां उसकी पत्नी और ससुरवालों से बनती नहीं थी. इनके बीच किसी बात को लेकर हमशा विवाद होता रहता था. हमेशा कहता था मार के फेंक देंगे. केस भी कर रखा था मेरा भाई. मेरे भाई की हत्या की गई है"- अनिल प्रसाद, मृतक का भाई

परिजनों का रो-रोकर बुरा हालः वहीं, पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृत युवक की पहचान गंगा बीघा गांव निवासी बलदेव प्रसाद का पुत्र विकास कुमार के रूप में की गई है, जिसका अपने ससुराल वालों से झगड़ा चल रहा था.

ये भी पढ़ेंः दानापुर नाव हादसे में लापता दस लोगों में दो का शव बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.