पटना: मोकामा के हाथीदह थाना(Crime In Patna) के टाल इलाके में पानी भरे गड्ढे से एक युवक का शव बरामद (Youth Dead Body Found In hathidah) किया गया है. युवक का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. स्थानीय लोगों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर हाथीदह थानाध्यक्ष राकेश कुमार रंजन ने सब इंस्पेक्टर को भेज कर शव को गड्ढे से बाहर निकलवाया. शव की तलाशी के दौरान आधार कार्ड से युवक की पहचान की गई. वहीं परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जतायी है.
ये भी पढ़ें- बिहटा में 2 दिनों से लापता व्यक्ति का शव बरामद, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी: मृतक की पहचान हाथीदह गांव के निवासी विश्वनात कुमार के रूप में की गई. शव मिलने की सूचना विश्वनाथ कुमार के परिजनों को दी गई. जिसके बाद परिजनों ने युवक की हत्या कर शव को फेंके जाने की आशंका जतायी है. घटना के बारे में बताया गया कि, हाथीदह थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम को कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि पानी भरे गड्ढे में एक युवक का शव है. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर हाथीदाह थाने के सब इंस्पेक्टर विपिन सिंह ने शव को बाहर निकलवाया साथ ही बाढ़ एएसपी अरविंद प्रताप सिंह को इसकी सूचना दी. एएसपी ने मामले की जांच प्रभावी तरीके से करने का आदेश दिया.
परिजनों ने हत्या की जतायी आशंका: वहीं, शव की तलाशी के दौरान जेब से आधार और पैन कार्ड बरामद हुआ जिसे युवक की पहचान हुई. सूत्रों के अनुसार युवक को एक दिन पहले कुछ लोगों ने शराब के नशे में देखा था. परिजनों ने आशंका जताया हुए बताया कि, युवक गलत संगत में था हो सकता उसकी हत्या कर शव को ठिकाने लगाने के लिए पानी में फेंक दिया गया हो. पुलिस ने कहा कि, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि युवक की मौत किस वजह से हुई.
ये भी पढ़ें- पटना में तीन दिन से लापता डाककर्मी का तालाब से शव बरामद
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP