पटना: बिहार की राजधानी पटना में युवाओं में वेलेंटाइन वीक का जबरदस्त क्रेज (Valentine week craze in Patna) दिख रहा है. बुधवार को शहर के पार्कों, रेस्टूरेंट और अन्य घूमने-फिरने वाली जगहों पर युवक-युवतियां अपने दोस्तों और ग्रुप में वेलेंटाइन वीक के दूसरे दिन प्रपोज डे को सेलिब्रेट करते नजर आए. कोई अपने पार्टनर के साथ तो कोई अपने दोस्तों के साथ प्रपोज डे मना रहे थे. इसी दौरान पटना के सभ्यता द्वार के पास वेलेंटाइन वीक और प्रपोज डे को लेकर युवाओं से उनकी दृष्टिकोण और विचार जानने को लेकर बातचीत की गई.
ये भी पढ़ेंः वैलेंटाइन डे सेलिब्रेशनः पटना के गंगा घाटों पर मस्ती करते दिखे प्रेमी जोड़े, स्टीमर-बोट के मजे लिए
अलग तरीके से मना रहे वेलेंटाइन वीक: पटना में लड़कियों ने आपस में ही एक दूसरे को दोस्ती का प्रपोज करके प्रपोज डे सेलिब्रेट किया. अंबिका शर्मा ने बताया कि वह वेलेंटाइन वीक को अलग तरीके से सेलिब्रेट नहीं करती हैं. उन्हें बच्चों जैसा ऐसा कुछ भी करना अच्छा नहीं लगता है. एक उम्र पर आने के बाद कैरियर पर ध्यान देना चाहिए. वैलेंटाइन बनाना काम नहीं देगा. कैरियर बनाना जीवन में काम देगा. वैलेंटाइन वीक सेलिब्रेट करने के लिए जरूरी नहीं है कि गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड हो. अपने क्लोज फ्रेंड के साथ भी इसे मनाया जा सकता है. वह अपनी दोस्त के साथ आज पार्क घूम रही हैं.
"अगर कोई प्रपोज करेगा तो आराम से उसे समझा कर मना कर देंगी. वैसे आज सुबह ही उनके एक दोस्त ने प्रपोज कर दिया है. इसके बाद वह उसे काफी समझाईं कि ऐसा कुछ नहीं है. मैंने कहा पढ़ाई लिखाई करो यह सब समय की बर्बादी है"-अंबिका शर्मा
प्रपोज करने वाले को कर देंगे मनाः अगर सड़क चलते वेलेंटाइन वीक के दौरान कोई प्रपोज कर दे तो क्या करेंगे, इस सवाल पर अंबिका ने कहा कि आराम से उसे समझा कर मना कर देंगी. आज सुबह ही उनके एक दोस्त ने प्रपोज कर दिया है. इसके बाद वह उसे काफी समझाईं कि ऐसा कुछ नहीं है. मैंने कहा पढ़ाई लिखाई करो यह सब समय की बर्बादी है. वहीं उसकी दोस्त खुशी ने कहा कि उन्हें लड़कों के साथ पार्कों में प्यार मोहब्बत करना अच्छा नहीं लगता है. वह अपनी सहेली के साथ वैलेंटाइन सेलिब्रेट कर रही हैं. वैलेंटाइन सेलिब्रेट करना खुश रहने का एक तरीका है.
"मुझे लड़कों के साथ पार्कों में प्यार मोहब्बत करना अच्छा नहीं लगता है. लोग खुश रहने के बहाने ढूंढते हैं और कोई भी मौका आता है तो उसे सेलिब्रेट कर खुश होना चाहते हैं"-खुशी कुमारी
खुशी मनाने का ढूंढते हैं मौकाः खुशी ने कहा कि लोग खुश रहने के बहाने ढूंढते हैं और कोई भी मौका आता है तो उसे सेलिब्रेट कर खुश होना चाहते हैं. पार्क में मस्ती कर रही और अपनी सहेलियों के संग होली के गानों पर मस्ती कर रही माही ने कहा कि उनका कोई बॉयफ्रेंड नहीं है. इसलिए वह अपने दोस्तों के साथ ही वैलेंटाइन वीक सेलिब्रेट कर रही है. आज उन्होंने अपने दोस्त प्रिया के संग प्रपोज डे सेलिब्रेट किया है उसे ही आई लव यू बोलकर दोस्ती सेलिब्रेट की है.
"मेरा कोई बॉयफ्रेंड नहीं है. इसलिए मैं अपने दोस्तों के साथ ही वैलेंटाइन वीक सेलिब्रेट कर रही हूं. आज मैंने अपने दोस्त प्रिया के संग प्रपोज डे सेलिब्रेट किया है. उसे ही आई लव यू बोलकर दोस्ती सेलिब्रेट की है" -माही
अपनी दोस्त को ही कर दिया प्रपोजः प्रिया ने कहा कि वह दोनों एक दूसरे से प्यार करती हैं. उनके जीवन में और कोई नहीं है सिर्फ दोस्ती है. प्रिया ने कहा कि यदि उन्हें कोई लड़का प्रपोज करता है और दिखने में स्मार्ट है हैंडसम है तो एक्सेप्ट कर लेंगी. लेकिन उससे एक्सपेक्टेशन रहेगी कि वह केयरिंग हो, रिलेशनशिप में लॉयल हो, उनको प्यार करे, पैसा वाला हो चाहे ना हो लेकिन केयर करें प्यार करें. वहीं कुछ लड़कियों ने कहा कि वह सुबह से दो लड़के प्रपोज कर चुके हैं लेकिन वह उन्हें मना कर चुके हैं क्योंकि वह कैरियर पर फोकस करना चाहती है.
"मैं और मेरी दोस्त दोनों एक दूसरे से प्यार करती हैं. उनके जीवन में और कोई नहीं है सिर्फ दोस्ती है. यदि मुझे कोई लड़का प्रपोज करता है और दिखने में स्मार्ट है हैंडसम है तो एक्सेप्ट कर लेंगी"-प्रिया