पटना: पटना पुलिस पूर्ण शराबबंदी लागू कराने हेतु जिले में शराब तस्करों, व्यवसायियों व माफियाओं के विरुद्ध लगातार कड़ी कार्रवाई और गिरफ्तारी हेतु लगातार विशेष अभियान चला रही है. इसी कड़ी में रविवार को दानापुर पुलिस ने भारी मात्रा में देसी शराब के साथ बाइक सवार तस्कर को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें : पटना : दानापुर पुलिस ने दो नामजद आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस लगातार चला रहा अभियान
दानापुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को नासरीगंज थाना इलाके में विशेष छापेमारी अभियान चलाकर कर बाइक सवार राहुल कुमार को एक बोरा देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है. गिरफ्तार युवक से दानापुर पुलिस ने शराब तस्करी के ठिकानों को लेकर कड़ी पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें : पटना : दानापुर स्थित संत लूक चर्च में ईस्टर संडे पर विशेष प्रार्थना सभा
तस्कर को भेजा गया जेल
नासरीगंज थानाध्यक्ष अजीत कुमार साहा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने नासरीगंज में छापेमारी कर बाइक पर एक बोरा देसी शराब ले जाते हुए रंगे हाथ तस्कर राहुल कुमार को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार राहुल नासरीगंज का निवासी है. दानापुर पुलिस ने अवैध शराब को लेकर विशेष अभियान चला रही हैं. वहीं, नासरीगंज में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए एक देसी शराब तस्कर राहुल कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.