पटना: राष्ट्रीय जनता दल के 23 मार्च को होने वाले विधानसभा मार्च को जिला प्रशासन ने मंजूरी नहीं दी है. कोविड-19 और चलते सत्र के दौरान निषेधाज्ञा लागू होने की वजह बताते हुए जिला प्रशासन ने राजद का आवेदन अस्वीकार कर दिया. इसके बावजूद राष्ट्रीय जनता दल 25000 से ज्यादा लोगों के साथ विधानसभा घेराव करने जा रही है.
ये भी पढ़ें- बिहार के सभी लॉ कॉलेजों में नामांकन पर रोक, सरकार से हाईकोर्ट ने किया जवाब-तलब
जरूर होगा हमारा आंदोलन
राष्ट्रीय जनता दल की राष्ट्रीय प्रवक्ता सारिका पासवान ने कहा कि बेरोजगारी कानून व्यवस्था संविदा कर्मी और शिक्षक अभ्यर्थियों की नियुक्ति समेत आम लोगों से जुड़े मुद्दों को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में युवा राजद सुबह 11:30 पर जेपी गोलंबर से विधानसभा के लिए मार्च करेगा. सारिका पासवान ने कहा कि पहले भी जिला प्रशासन ने ऐसे आंदोलन को अनुमति नहीं दी. इसका मतलब यह नहीं कि हम पीछे हट जाएंगे हमारा आंदोलन जरूर होगा.
सदन में उठाना चाहिए मामला
भाजपा ने राजद के इस आंदोलन को लेकर बड़ा हमला बोला है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि अगर सचमुच तेजस्वी लोगों की समस्याओं को लेकर गंभीर हैं तो उन्हें सदन में यह मामला उठाना चाहिए. लेकिन जिस तरीके से वे विधानसभा सत्र के दौरान सड़क पर हंगामा करने के लिए लोगों की भीड़ जुटा रहे हैं यह कहीं से उचित नहीं है.