पटना: राजधानी पटना के पत्रकार नगर थाना (Patrakaar Nagar Police Station) क्षेत्र से एक मोबाइल छिनने वाला युवक गिरफ्तार हुआ है. पुलिस ने जब उसे गिरफ्तार किया तो उसने पुलिस के सामने कबूल किया कि जिम का फीस भरने के लिए वह मोबाइल छीनने का कार्य कर रहा था.
ये भी पढ़ें- पति और ससुराल की बेरुखी के बाद विवाहिता ने की खुदकुशी, प्यार के बाद 3 साल पहले की थी शादी
पकड़े गए युवक का नाम विकास मांझी है, जो कदमकुआं थाना क्षेत्र स्थित मछुआ टोली का रहने वाला है. युवक पर जिम का नशा कुछ ऐसा सवार हुआ कि मोबाइल चोरी करने लगा. पुलिस जैसे ही उसे पकड़ कर थाने लायी और हाजत में बंद की तो वह करतब दिखाने लगा. कभी एक हाथ पर खड़ा होकर उछलने लगा तो कभी डिप्स, सपाटा, पुश-अप करने लगा. कहने लगा कि जिम में पैसा देना था सर इसलिए मोबाइल झपटे.
ये भी पढ़ें- संपत्ति हड़पने के लिए जीजा ने साले को उफनती नदी में फेंका, तैरकर दूसरे गांव में निकला
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पत्रकार नगर थानाध्यक्ष मनोरंजन भारती ने बताया कि ट्रैक्टर का पार्ट्स खरीद कर लौट रहे गौरीचक के रहने वाले मुकेश कुमार से उसने मोबाइल झपटने की कोशिश की गयी थी.
'मुकेश ऑटो पर सवार होकर पटना जंक्शन से गौरीचक की ओर जा रहे थे. तभी राजेंद्र नगर सब्जी मंडी के समीप विकास ने उनका मोबाइल झपट लिया. लेकिन शोर-शराबा होने के बाद वह पकड़ा गया. हाजत में बंद होने के बाद जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो पता चला कि विकास ने जिम का फीस जमा करने के लिए मोबाइल झपटने की कोशिश की थी.' : मनोरंजन भारती, थानाध्यक्ष