पटना: राजधानी में पटना में क्राइम का ग्राफ दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है. आये दिन बेखौफ अपराधी हत्या, लूट जैसी वारदात को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं. पटना पुलिस अपराधियों पर लगाम नहीं लगा पा रही है. ताजा मामला पटनासिटी के आलमगंज थाना इलाके का है जहां अपराधियों ने एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी है.
ये भी पढ़ें: पटना: संदेहास्पद स्थिति में बुर्जुग की मौत, पुलिस पहचान में जुटी
पुरानी रंजिश में हत्या का शक
घटना आलमगंज थाना क्षेत्र के बड़ी पटनदेवी मन्दिर स्थित पंचवटी कॉलोनी की है जहां युवक को पुरानी रंजिश में अपराधियों ने चाकू गोदकर गंभीर रुप से घायल कर दिया है. वहीं, खून से लथपथ युवक को NMCH भेजा गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान कंकड़बाग निवासी 20 वर्षीय मुकेश चौधरी के रूप में हुई है. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
![NMCH अस्पताल में मौजूद पुलिस](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-07-chaku-godkar-yuvak-ki-hatya-patnacity-visyulbaait-bh10039_02042021223823_0204f_1617383303_492.jpg)
ये भी पढ़ें: पटना में 20 लाख रुपए के सोना लूट मामले में हुई छापेमारी
अपराधियों की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस
पूरे मामले पर सिटी डीएसपी अमित शरण ने बताया कि आपसी रंजिश में घटना को अंजाम दिया गया है. वहीं, मृतक युवक कंकड़बाग का रहने वाला था और चैड़ीटाल इलाके में अपने नानी के घर आया था. वही से आज शाम में घूमने निकला था जहां अपराधियों ने पंचवटी कॉलोनी में युवक को चाकू मार कर फरार हो गए है. जिससे युवक की मौत हो गई है. फिलहाल पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.