ETV Bharat / state

पटना: बाढ़ में आए अजगर को युवक ने पकड़ा, देखने वालों की लगी भीड़ - युवक ने पकड़ा अजगर

पटना में लगातार चार दिन के बारिश के बाद गंगा का उफान चरम सीमा पर है. जिसके कारण कई छोटे जीव-जन्तु पानी में बहकर लोगों के घरों तक पहुंच जा रहे हैं.

अजगर के बच्चे को एक युवक ने पकड़ा
author img

By

Published : Oct 2, 2019, 11:59 PM IST

पटना: जिले में एक युवक ने अजगर के बच्चे को पकड़ लिया है. जिसे देखने के लिए गांव में लोगों की भारी भीड़ लग गई. बाढ़ अनुमंडल के उमानाथ से सटे टीकाचक गांव के पास एक युवक ने पिंजड़े में अजगर के बच्चे को कैद कर लिया है. जिसे देखने के लिए गांव में लोगों का हुजूम जुट गया.

patna
अजगर के बच्चे को एक युवक ने पकड़ा

युवक ने पकड़ा अजगर
सोनू कुमार का कहना है कि यह अजगर का बच्चा बाढ़ आने के वजह से पानी में बहकर आ गया था. भटक कर गांव की ओर घुस गया जिसे मैंने पकड़कर पिंजरे में बंद कर दिया है. सोनू ने कहा कि वह रोज उस अजगर को खाना- पानी देता रहता है. गौरतलब हो कि लगातार चार दिन के बारिश के बाद गंगा का उफान चरम सीमा पर है. जिसके कारण कई छोटे जीव-जन्तु पानी में बहकर लोगों के घरों तक पहुंच जा रहे हैं.

बाढ़ के पानी में बहकर आये अजगर को एक युवक ने पकड़ा

बाढ़ में बहकर आया अजगर का बच्चा
बाढ़ आने के बाद से सारे जीव-जंतु अपनी जान बचाने के लिए किनारे पर आ रहे हैं. ऐसे ही जिले में एक अजगर का बच्चा पानी में बहता हुआ गंगा के किनारे आ गया. पानी के बहाव से ऊपर बहते हुए वह गांव में पहुंच गया. जिसके बाद एक युवक ने उसे पकड़कर पिजड़े में बंद कर दिया. गांव में अजगर की सूचना मिलते ही उसे देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुट गई.

पटना: जिले में एक युवक ने अजगर के बच्चे को पकड़ लिया है. जिसे देखने के लिए गांव में लोगों की भारी भीड़ लग गई. बाढ़ अनुमंडल के उमानाथ से सटे टीकाचक गांव के पास एक युवक ने पिंजड़े में अजगर के बच्चे को कैद कर लिया है. जिसे देखने के लिए गांव में लोगों का हुजूम जुट गया.

patna
अजगर के बच्चे को एक युवक ने पकड़ा

युवक ने पकड़ा अजगर
सोनू कुमार का कहना है कि यह अजगर का बच्चा बाढ़ आने के वजह से पानी में बहकर आ गया था. भटक कर गांव की ओर घुस गया जिसे मैंने पकड़कर पिंजरे में बंद कर दिया है. सोनू ने कहा कि वह रोज उस अजगर को खाना- पानी देता रहता है. गौरतलब हो कि लगातार चार दिन के बारिश के बाद गंगा का उफान चरम सीमा पर है. जिसके कारण कई छोटे जीव-जन्तु पानी में बहकर लोगों के घरों तक पहुंच जा रहे हैं.

बाढ़ के पानी में बहकर आये अजगर को एक युवक ने पकड़ा

बाढ़ में बहकर आया अजगर का बच्चा
बाढ़ आने के बाद से सारे जीव-जंतु अपनी जान बचाने के लिए किनारे पर आ रहे हैं. ऐसे ही जिले में एक अजगर का बच्चा पानी में बहता हुआ गंगा के किनारे आ गया. पानी के बहाव से ऊपर बहते हुए वह गांव में पहुंच गया. जिसके बाद एक युवक ने उसे पकड़कर पिजड़े में बंद कर दिया. गांव में अजगर की सूचना मिलते ही उसे देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुट गई.

Intro:


Body:बाढ़ अनुमंडल के उमानाथ के सटे टीकाचक गांव के पास गांव में एक बच्चे ने पिंजड़े में अजगर के बच्चा को कैद कर रखा है। जिसे देखने के लिए बार-बार लोगों का हुजूम जुट रहा है। बालक सोनू कुमार का कहना है कि यह अजगर का बच्चा बाढ़ आने के वजह से पानी में बहकर आया और भटक कर शहर की ओर घुस गया जिसे मैंने पकड़कर पिंजरे में बंद कर दिया है और उसको और उसको खाना पानी दे रहे हैं।

ज्ञात हो कि लगातार चार दिन के बारिश के बाद गंगा के उफान चरम सीमा पर है। जिसके कारण उसमें वह कराने वाले विभिन्न प्रकार के जीव जंतु अपनी जान बचाने के लिए किनारे में पहुंचना पसंद कर रहे हैं। और उसी कड़ी में यह अजगर का बच्चा भी अपनी जान बचाने के उद्देश्य गंगा के किनारे लग गया। भयानक पानी के बहाव देखकर ऊपर चल गया घूमते घूमते हुए मोहल्ले में पहुंच गया। जिस समय किसी बच्चे की नजर पड़ी लोगों का भीड़ जुट गया एक बच्चे ने अपने घर से पिंजरा लाया किसी तरह उसको उस में डाल कर बंद कर दिया। जो अभी भी उसके कब्जे में है। उसके घर पर बार-बार लोग को तो भूल बस अजगर का बच्चा देखने के लिए अच्छी खासी संख्या में पहुंच रहे हैं।

बाइट-सोनू कुमार


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.