ETV Bharat / state

Bihar Crime News: पश्चिम बंगाल में बिहार के युवक और किशोरी की संदिग्ध मौत - ETV Bharat News

बिहार के एक युवक और किशोरी का शव पश्चिम बंगाल के 24 परगना में एक कमरे से मिला (youth and teenager dead body found in west bengal). दोनों वहां खुद को भाई-बहन बताकर किराए के मकान में रह रहे थे. शव मिलने के बाद वहां पहुंचे युवक के पिता ने बताया कि उन्हें नहीं पता था कि उनका बेटा यहां आकर एक लड़की के साथ रह रहा है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 22, 2023, 7:30 PM IST

पटनाः बिहार की राजधानी पटना के रहने वाले एक युवक और एक किशोरी का शव (Patna youth Dead body found in West Bengal) बुधवार को पश्चिम बंगाल के 24 परगना में मिला. युवक ने 11 दिन पहले 24 परगना के निरंजन सेन पल्ली इलाके में एक घर किराए पर लिया था. युवक की पहचान अंकित भारती के रूप में की गई है. वह पटना के रसूलपुर का रहने वाला है. उसने मकान मालिक को बताया था कि वह लड़की उसकी बहन है. दोनों कोलकाता में नौकरी करने के लिहाज से रहने आये हैं. कमरे में दोनों का शव फंदे से झूलता मिला है. इस घटना की सूचना मिलते ही वहां की स्थानीय खरदह थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ये भी पढ़ेंः Patna News : पटना में बैंक अधिकारी की पत्नी का अपार्टमेंट में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

11 दिन पहले ही किराए पर लिया था मकानः मकान मालिक दिलीप श्रीवास्ताव ने पुलिस को बताया कि एक आदमी अंकित को लेकर उसके पास आया था. लड़की की उम्र करीब 16 साल के लगभग थी. अंकित ने उसे अपनी बहन बताया था. मकान मालिक ने इसके बाद दोनों का आधार कार्ड चेक किया. दिलीप ने बताया कि उन्हें कुछ भी अस्वाभाविक नहीं लगा. वहीं इतने दिनों में आसपास के किसी भी व्यक्ति ने दोनों के कमरे से लड़ाई-झगड़े जैसी कोई आवाज भी नहीं सुनी. बताया जाता है कि अंकित के पिता सुबह कोलकाता पहुंचे और काफी देर तक दरवाजा खटखटाया. काफी देर बाद भी जब अंदर से कोई जवाब नहीं आया तो उन्होंने मकान मालिक के साथ मिलकर दरवाजे को तोड़ दिया. इसके बाद अंदर देखा तो दोनों का शव लटकता मिला.

पिता को नहीं पता था, अंकित यहां रह रहाः स्थानीय थाना पुलिस ने पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने मकानमालिक और अंकित के पिता से पूछताछ की. अंकित के पिता प्रभुनाथ ने बताया कि उसने अपने बेटे को बाहर पढ़ने के लिए भेजा था. उसका दाखिला बिहार के ही दूसरे जिले के एक कालेज में है. अब वह कोलकाता क्यों आया था, यह जानकार उन्हें भी आश्चर्य हो रहा है. अंकित के पिता को भी अंकित के कोलकाता आकर रहने की कोई जानकारी नहीं थी. वहीं प्रभुनाथ ने स्वीकार किया कि वह उस लड़की को भी जानते हैं.

आत्महत्या की जाताई जा रही आशंकाः आशंका जताई जा रही है कि अंकित और उस किशोरी के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था और दोनों यहां छिपकर रह रहे थे. घटना की सूचना मिलने के बाद बैरकपुर के असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर अबनूर हुसैन वहां पहुंचे और मामले की पूरी जानकारी ली. उन्होंने बताया कि मामला आत्महत्या का लग रहा है. अब पोस्टमार्टम होने के बाद रिपोर्ट से ही दोनों की मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा. वहां किशोरी के परिजन को भी मामले की सूचना देने की तैयारी की जा रही है.


"मामला आत्महत्या का लग रहा है. अब पोस्टमार्टम होने के बाद रिपोर्ट से ही दोनों की मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा. वहां किशोरी के परिजन को भी मामले की सूचना देने की तैयारी की जा रही है" - अबनूर हुसैन, असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर, बैरकपुर

पटनाः बिहार की राजधानी पटना के रहने वाले एक युवक और एक किशोरी का शव (Patna youth Dead body found in West Bengal) बुधवार को पश्चिम बंगाल के 24 परगना में मिला. युवक ने 11 दिन पहले 24 परगना के निरंजन सेन पल्ली इलाके में एक घर किराए पर लिया था. युवक की पहचान अंकित भारती के रूप में की गई है. वह पटना के रसूलपुर का रहने वाला है. उसने मकान मालिक को बताया था कि वह लड़की उसकी बहन है. दोनों कोलकाता में नौकरी करने के लिहाज से रहने आये हैं. कमरे में दोनों का शव फंदे से झूलता मिला है. इस घटना की सूचना मिलते ही वहां की स्थानीय खरदह थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ये भी पढ़ेंः Patna News : पटना में बैंक अधिकारी की पत्नी का अपार्टमेंट में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

11 दिन पहले ही किराए पर लिया था मकानः मकान मालिक दिलीप श्रीवास्ताव ने पुलिस को बताया कि एक आदमी अंकित को लेकर उसके पास आया था. लड़की की उम्र करीब 16 साल के लगभग थी. अंकित ने उसे अपनी बहन बताया था. मकान मालिक ने इसके बाद दोनों का आधार कार्ड चेक किया. दिलीप ने बताया कि उन्हें कुछ भी अस्वाभाविक नहीं लगा. वहीं इतने दिनों में आसपास के किसी भी व्यक्ति ने दोनों के कमरे से लड़ाई-झगड़े जैसी कोई आवाज भी नहीं सुनी. बताया जाता है कि अंकित के पिता सुबह कोलकाता पहुंचे और काफी देर तक दरवाजा खटखटाया. काफी देर बाद भी जब अंदर से कोई जवाब नहीं आया तो उन्होंने मकान मालिक के साथ मिलकर दरवाजे को तोड़ दिया. इसके बाद अंदर देखा तो दोनों का शव लटकता मिला.

पिता को नहीं पता था, अंकित यहां रह रहाः स्थानीय थाना पुलिस ने पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने मकानमालिक और अंकित के पिता से पूछताछ की. अंकित के पिता प्रभुनाथ ने बताया कि उसने अपने बेटे को बाहर पढ़ने के लिए भेजा था. उसका दाखिला बिहार के ही दूसरे जिले के एक कालेज में है. अब वह कोलकाता क्यों आया था, यह जानकार उन्हें भी आश्चर्य हो रहा है. अंकित के पिता को भी अंकित के कोलकाता आकर रहने की कोई जानकारी नहीं थी. वहीं प्रभुनाथ ने स्वीकार किया कि वह उस लड़की को भी जानते हैं.

आत्महत्या की जाताई जा रही आशंकाः आशंका जताई जा रही है कि अंकित और उस किशोरी के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था और दोनों यहां छिपकर रह रहे थे. घटना की सूचना मिलने के बाद बैरकपुर के असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर अबनूर हुसैन वहां पहुंचे और मामले की पूरी जानकारी ली. उन्होंने बताया कि मामला आत्महत्या का लग रहा है. अब पोस्टमार्टम होने के बाद रिपोर्ट से ही दोनों की मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा. वहां किशोरी के परिजन को भी मामले की सूचना देने की तैयारी की जा रही है.


"मामला आत्महत्या का लग रहा है. अब पोस्टमार्टम होने के बाद रिपोर्ट से ही दोनों की मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा. वहां किशोरी के परिजन को भी मामले की सूचना देने की तैयारी की जा रही है" - अबनूर हुसैन, असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर, बैरकपुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.