पटना: ओडिशा के बालासोर में लैंडफॉल के बाद चक्रवाती तूफान यास(YAAS CYCLONE) अब बिहार के कई जिलों में कहर बरपा रही है. मौसम विभाग(METEOROLOGICAL CENTRE PATNA) ने बिहार के सभी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने संबंधित जिलों के लिए येलो व ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
वज्रपात के साथ मध्यम बारिश की संभावना
पश्चिम चंपारण सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज ,सीतामढ़ी ,मधुबनी ,मुजफ्फरपुर, दरभंगा ,वैशाली ,शिवहर, समस्तीपुर, बक्सर, भोजपुर ,रोहतास, औरंगाबाद, जहानाबाद, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय जिले में मेघगर्जन और वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जतायी गयी है. वहीं, कुछ जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है.
यह भी पढे़ं: Cyclone Yaas: DM ने की बैठक, अधिकारियों से कहा- रखें तैयारी, न हो पटना में जल जमाव
-
बिहार सामान्य मौसम विज्ञप्ति 26.05.2021 pic.twitter.com/qAKGjNpKJp
— METEOROLOGICAL CENTRE PATNA (@imd_patna) May 26, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">बिहार सामान्य मौसम विज्ञप्ति 26.05.2021 pic.twitter.com/qAKGjNpKJp
— METEOROLOGICAL CENTRE PATNA (@imd_patna) May 26, 2021बिहार सामान्य मौसम विज्ञप्ति 26.05.2021 pic.twitter.com/qAKGjNpKJp
— METEOROLOGICAL CENTRE PATNA (@imd_patna) May 26, 2021
27 व 28 मई को सूबे के कई हल्कों में भारी बारिश
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, राज्य के लगभग सभी जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. .वहीं, मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि राज्य में 27 और 28 मई को पटना, गया, औरंगाबाद, बक्सर ,भोजपुर, पूर्वी चंपारण पश्चिमी चंपारण ,सीतामढ़ी, दरभंगा, मधुबनी ,पूर्णिया और किशनगंज जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: बिहार में तूफान 'यास': प्रशासन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, कहा- घर से न निकलें लोग
विमान व ट्रेन रद्द
बता दें कि चक्रवाती तूफान यास का असर विमानों के परिचालन पर भी हुआ है. पटना एयरपोर्ट से 20 जोड़ी विमानों के परिचालन को रद्द किया गया है. वहीं, पूर्व मध्य रेल ने 15 स्पेशल ट्रेनों को रद्द किया है. एनडीआरएफ और एनडीआरएफ की 22 टीमें भी तैनात की गई हैं.
बिहार में यास तूफान के खतरे को देखते हुए पटना जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.
- 0612-2219810
- 0612-2219234
- 0612-2219199
- 0612-2219911
- 0612-2219915
ओडिशा के बालासोर से टकाराया यास
बता दें कि, चक्रवात यास की लैंडफॉल प्रक्रिया 9:00 बजे ओडिशा के बालासोर के दक्षिण में शुरू हुई. इसके बाद यास चक्रवात झारखंड के मध्यम से उत्तर दिशा की तरफ बढ़ गया. बिहार में बुधवार सुबह 8:30 बजे से 5:30 बजे तक गया में 29.4 मिलीमीटर, भागलपुर 9.9 मिलीमीटर, पूर्णिया 9.5 मिलीमीटर, बेगूसराय 7.5 मिलीमीटर, खगड़िया व मधुबनी 6.5 मिलीमीटर, पटना 1.9 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई. वहीं, हवा की रफ्तार 24 से 26 किलोमीटर प्रति घंटा रही.