पटना: राजधानी के सबसे बड़े अस्पताल और गरीबों का संजीवनी कहे जाने वाले पीएमसीएच में असुविधाओं का अंबार है. इन दिनों मरीजों को कई बुनियादी सुविधा के अभाव में यहां उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
दरसल पीएमसीएच शिशु अस्पताल में पिछले कई दिनों से डिजीटल एक्सरे मशीन खराब है. जिसके कारण मरीज बाहर से एक्सरे कराने को विवश हैं. यहां तक कि निक्कू विभाग में भी जहां बच्चों को वेंटिलेटर पर रखा जाता है. वहां की भी एक्सरे मशीन खराब हो चुकी है.
वहीं, परिजन का कहना है कि बच्चे को गोद में उठाकर बाहर एक्सरे के लिए ले जाने में काफी परेशानी होती है. इस घटना से पीएमसीएच की व्यवस्था पर कई सवाल खड़े हो रहे है.
'एक्सरे मशीन को जल्द ठीक करने का दावा'
पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि अगले 2 से 3 दिनों में सभी एक्सरे मशीन को ठीक कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि मशीन खराब होने से मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं नई मशीन लगाने का भी दावा किया.