ETV Bharat / state

पहली बार पटना में विश्व वीमेन टी 20 मैच का हुआ आगाज, कई टीमें पहुंची - Bangladesh and Thailand team

दूसरा मैच 'इंडिया बी' और थाईलैंड के बीच खेला गया. इस मैच टीम 'इंडिया बी' ने 15.1 ओवर में थाईलैंड के टीम को आउट कर दिया.

पटना
पटना
author img

By

Published : Jan 16, 2020, 10:08 PM IST

पटना: खेल जगत को लेकर राजधानी के लिए गुरुवार का दिन ऐतिहासिक रहा. पटना में पहली बार वीमेन टी-20 इंटरनेशनल मैच का आगाज किया गया. इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए कई टीम पहुंची हुई हैं. पहला मैच भारत और बांग्लादेश की टीम के बीच खेला गया.

राजधानी पटना के राजवंशी नगर स्थित ऊर्जा स्टेडियम में वीमेन टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला जा रहा है. इसका शुभारंभ बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने किया. यह खेल प्रतियोगिता तीन दिनों तक चलेगी. इंटरनेशनल वीमेन टी-20 चतुष्कोणीय सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश ने 'इंडिया ए' को पांच विकेट से हरा दिया. दूसरे मैच में 'इंडिया बी' ने थाईलैंड को 95 रनों से हरा दिया.

पटना
शुभारंभ करते डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय

बांग्लादेश की हुई जीत
पहला मैच 'इंडिया ए' और बांग्लादेश के बीच खेला गया. इस मैच में टॉस बांग्लादेश ने जीता और क्षेत्र रक्षण करने का निर्णय किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए 'इंडिया ए' की टीम ने छह विकेट पर 96 रन का स्कोर खड़ा किया. 97 रनों की जीत को लक्ष्य लेकर उतरी बांग्लादेश की टीम ने 19 ओवर में लक्ष्य को पूरा कर मैच अपने नाम कर लिया.

पेश है रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: कोर्ट में लालू यादव से पूछे गए 34 सवाल, अब 20 जनवरी को अगली सुनवाई

'इंडिया बी' टीम जीती
दूसरा मैच 'इंडिया बी' और थाईलैंड के बीच खेला गया. इस मैच में इंडिया बी ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 146 का स्कोर खड़ा किया. जीत के लिए 147 रन का लक्ष्य लिए उतरी थाईलैंड की टीम 15.1 ओवर में 53 रन बनाकर आउट हो गई. वहीं, 18 जनवरी को पहला मैच 'इंडिया बी' बनाम बांग्लादेश और दूसरा मैच 'इंडिया ए' बनाम थाईलैंड के बीच खेला जाएगा.

पटना: खेल जगत को लेकर राजधानी के लिए गुरुवार का दिन ऐतिहासिक रहा. पटना में पहली बार वीमेन टी-20 इंटरनेशनल मैच का आगाज किया गया. इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए कई टीम पहुंची हुई हैं. पहला मैच भारत और बांग्लादेश की टीम के बीच खेला गया.

राजधानी पटना के राजवंशी नगर स्थित ऊर्जा स्टेडियम में वीमेन टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला जा रहा है. इसका शुभारंभ बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने किया. यह खेल प्रतियोगिता तीन दिनों तक चलेगी. इंटरनेशनल वीमेन टी-20 चतुष्कोणीय सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश ने 'इंडिया ए' को पांच विकेट से हरा दिया. दूसरे मैच में 'इंडिया बी' ने थाईलैंड को 95 रनों से हरा दिया.

पटना
शुभारंभ करते डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय

बांग्लादेश की हुई जीत
पहला मैच 'इंडिया ए' और बांग्लादेश के बीच खेला गया. इस मैच में टॉस बांग्लादेश ने जीता और क्षेत्र रक्षण करने का निर्णय किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए 'इंडिया ए' की टीम ने छह विकेट पर 96 रन का स्कोर खड़ा किया. 97 रनों की जीत को लक्ष्य लेकर उतरी बांग्लादेश की टीम ने 19 ओवर में लक्ष्य को पूरा कर मैच अपने नाम कर लिया.

पेश है रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: कोर्ट में लालू यादव से पूछे गए 34 सवाल, अब 20 जनवरी को अगली सुनवाई

'इंडिया बी' टीम जीती
दूसरा मैच 'इंडिया बी' और थाईलैंड के बीच खेला गया. इस मैच में इंडिया बी ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 146 का स्कोर खड़ा किया. जीत के लिए 147 रन का लक्ष्य लिए उतरी थाईलैंड की टीम 15.1 ओवर में 53 रन बनाकर आउट हो गई. वहीं, 18 जनवरी को पहला मैच 'इंडिया बी' बनाम बांग्लादेश और दूसरा मैच 'इंडिया ए' बनाम थाईलैंड के बीच खेला जाएगा.

Intro:


पटना के राज्यमंत्री नगर स्थित ऊर्जा स्टेडियम में आज पहली बार आयोजित किया गया वीमेन T-20 इंटरनेशनल मैच पहले मैच में बंगलादेश तो दूसरी में इंडिया बी की हुई जीत आपको बताते चलें कि इस क्रिकेट का शुभारंभ बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे बैलून उड़ा कर किया है..



Body:स्थानीय उर्जा स्टेडियम में चल रहे इंटरनेशनल वीमेन T-20 चतु:कोणीय सीरीज के पहले मैच में बंगलादेश ने इंडिया ए को पांच विकेट से तो दुसरे मैच में इंडिया बी ने थाईलैंड को 95 रनों से हरा दिया.

पहला मैच : यह मैच इंडिया ए और बंगलादेश के बीच खेला गया. इस मैच में टॉस बंगलादेश ने जीता और क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया ए की टीम ने छह विकेट पर 96 रन का स्कोर खड़ा किया. इंडिया ए की ओर से बल्लेबाजी करते हुए माधुरी मेहता ने 29 , प्रिया पुनिया और आर कल्पना शून्य , निकिता चौहान 16, हरलीन देओल 4, जिन्शी जोर्जे 15 रन पर आउट हुई , जबकि भारती एस फुलमुनी 20 और कप्तान एम दक्षिणी 5 रन बनाकर नॉट आउट रही.

बंगलादेश की ओर से गेंदबाजी करते हुए फाहिमा खातून ने दो तथा जहांआरा आलम और नदिया ने एक- एक विकेट लिया जबकि दो खिलाडी रन आउट का शिकार हुई.

97 रनों की जीत का लक्ष्य लेकर उतरी बंगला देश की टीम ने 19 ओवर में इस लक्ष्य को पूरा कर पहला मैच अपने नाम कर लिया. बंगलादेश की ओर से बल्लेबाजी करते हुए आयशा रहमान 14 , मुर्शिदा खातून 20, संजीदा इस्लाम शून्य, निगार सुल्ताना ज्योति 32 (नाबाद) फरजाना हक़ 24 , शोभना मोस्तरी एक और फाहिमा खातून 4 (नाबाद) रन बनाकर मैच जीत लिया. इंडिया ए की ओर से गेंदबाजी करते हुए राशि कनोजिया और दिव्यदर्शनी ने दो दो विकेट लिया जबकि एक खिलाडी रन आउट की शिकार हुई.

दूसरा मैच : यह मैच इंडिया बी और थाईलैंड के बीच खेला गया. इस मैच में इंडिया बी ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 146 का स्कोर खड़ा किया. इंडिया बी की ओर से एस मेघना (55 रन) , याशिता भाटिया (65 रन, नॉट आउट) , श्नेह राणा शून्य, तेजल 25 और सिमरन दिल बहादुर एक रन (नॉट आउट) बनाई.

थाईलैंड की ओर से गेंदबाजी करते हुए एस टिप्पोच और चनिदा सुथिरुंग ने एक एके विकेट चटकाए, जबकि एक खिलाडी रन आउट की शिकार हुई.

जीत के लिए 147 का लक्ष्य लिए उतरी थाईलैंड की टीम 15.1 ओवर में 53 रन बनाकर आल आउट हो गयी. थाईलैंड की ओर से बल्लेबाजी करते हुए नाताकन चंताम शून्य, नात्या बोछाथम 3, नानापट कोंच्रायोंकी एक, वोंगप्का लिंगप्रसर 6, नरुएमोल चिवाई 2, एस टिप्पोच 8, चनिदा सुथरिंग 22, रतनापोर्ण पदुन्ग्लेर्ड एक, ओंनिचा कामचोमफु एक, रसेनन कनोह 3 रन बनाकर आउट हुई , जबकि फन्निता माया एक रन बनाकर नाबाद रही.

Conclusion:इंडिया बी की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए नुपुर कोहले ने चार , तनूजा और सिमरन ने दो –दो तथा तनुश्री और मीनू ने एक एक विकेट प्राप्त की.

18 जनवरी को पहला मैच इंडिया बी वनाम बांग्लादेश और दूसरा मैच इंडिया ए वनाम थाईलैंड होगा. 17 जनवरी को सभी टीमो का प्रेक्टिस उर्जा स्टेडियम में सुबह नौ बजे से होगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.