ETV Bharat / state

World Cup 2023: पटना गांधी मैदान में वर्ल्ड कप का लाइव प्रसारण, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का लोगों ने उठाया लुत्फ - Bihar News

बिहार के पटना गांधी मैदान में वर्ल्ड कप 2023 का लाइव प्रसारण किया गया. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया. स्मार्ट सिटी की पहल पर रविवार सुपर संडे बना रहा. पढ़ें पूरी खबर...

पटना गांधी मैदान में वर्ल्ड कप का लाइव प्रसारण
पटना गांधी मैदान में वर्ल्ड कप का लाइव प्रसारण
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 8, 2023, 7:49 PM IST

पटना गांधी मैदान में वर्ल्ड कप का लाइव प्रसारण

पटनाः वर्ल्ड कप 2023 में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले को लेकर के क्रिकेट प्रशंसकों में उत्साह है. जगह-जगह मैच का लाइव प्रसारण किया जा रहा है. पटना नगर निगम की पहल पर शहर के विभिन्न जगहों पर लगे डिस्प्ले स्क्रीन पर वर्ल्ड कप का लाइव प्रसारण किया जा रहा था, लेकिन ट्रैफिक जाम के कारण इसे बंद कर दिया गया. गांधी मैदान के मेगा स्क्रीन पर वर्ल्ड कप मैच का लाइव प्रसारण किया गया. हजारों की तादाद में युवाओं ने लाइव मैच का आनंद लिया. हालांकि भारत की बैटिंग की शुरूआत कुछ खास नहीं रही.

यह भी पढ़ेंः World Cup 2023: 'इंडिया जीतेगा वर्ल्ड कप'.. बिहार के खिलाड़ियों का जोश हाई


सीटी बजाकर स्वागतः मैच के दौरान भारतीय गेंदबाज जब-जब विकेट लिए, युवाओं की भीड़ ने सीटी बजाकर स्वागत किया. हर एक अच्छी बॉल पर ताली बजाकर स्वागत करते नजर आए. मैच देखने पहुंचे सोनू कुमार ने कहा कि पटना नगर निगम और स्मार्ट सिटी की पहल सराहनीय है. बड़े स्क्रीन पर मैच देखने का आनंद ही अलग है. साउंड की क्वालिटी अच्छा है. 42 बाई 75 का स्क्रीन है, जिस पर मैच देखने में बहुत आनंद आ रहा है. मैच में जडेजा और कुलदीप ने शानदार गेंदबाजी की है.

"इस बार मैच में जडेजा और कुलदीप ने अच्छी गेंदबाजी की है. नगर निगम की ओर से की गई पहल काफी अच्छा है. मैच देखने में काफी मजा आ रहा है." -सोनू कुमार, क्रिकेट प्रेमी

बुमराह की गेंदबाजी की सराहनाः क्रिकेट का लाइव प्रसारण देखने पहुंचे मो. फरदीन खान ने कहा कि अब तक मैच का जो कुछ भी घटनाक्रम रहा है, भारतीय टीम का 15 भारी है. इस मुकाबले में उन्हें नहीं लग रहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम भारतीय टीम को टक्कर दे पाएगी. जडेजा हो या बुमराह भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की है. फील्डिंग भी लाजवाब रही है. इस कारण ऑस्ट्रेलिया टीम एक बड़ा स्कोर खड़ी नहीं कर पायी.

"जडेजा और बुमराह की गेंदबाजी शानदार रही. भारतीय टीम की फील्डिंग अच्छी रही. अच्छी गेंदबाजी के कारण ऑस्ट्रेलिया ज्यादा स्कोर नहीं बना पायी."-मो. फरदीन खान, क्रिकेट प्रेमी

'भारतीय टीम की ही होगी जीत': युवक मोहम्मद फैजल खान ने कहा कि गांधी मैदान के इस बड़े मेगा स्क्रीन पर मैच देखने का अलग ही आनंद मिल रहा है. जैसे-जैसे शाम ढल रही है, डिस्प्ले अच्छा दिख रहा है. साउंड बॉक्स भी बहुत शानदार है, जिस कारण मैच देखने में बहुत मजा आ रहा है. मैच में भारतीय टीम का पलड़ा भारी है. जीत भी भारतीय टीम की ही होगी.

"भारतीय टीम की जीत होगी, क्योंकि भारतीय टीम का पलड़ा भारी है. गांधी मैदान में लाइव प्रसारण देखने में काफी मजा आ रहा है." - मो. फैजल खान, क्रिकेट प्रेमी

रविवार बना सुपर संडेः धनंजय कुमार ने कहा कि पटना नगर निगम ने उन लोगों के लिए आज के दिन को सुपर संडे बना दिया है. वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच का मुकाबला और इतने बड़े स्क्रीन पर लाइव प्रसारण वाकई में मजेदार है. रात तक गांधी मैदान में रहकर कर पूरे मैच का लाइव प्रसारण देखेंगे. भारतीय टीम का परफॉर्मेंस अब तक काफी शानदार रहा है. मैच देखने में खूब आनंद आ रहा है.

"मैच देखने में काफी मजा आ रहा है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच का मुकाबला में भारत का परफॉर्मेंस शानदार रहा है. रात तक गांधी मैदान में रहकर मैच देखेंगे." - धनंजय कुमार, क्रिकेट प्रेमी

पटना गांधी मैदान में वर्ल्ड कप का लाइव प्रसारण

पटनाः वर्ल्ड कप 2023 में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले को लेकर के क्रिकेट प्रशंसकों में उत्साह है. जगह-जगह मैच का लाइव प्रसारण किया जा रहा है. पटना नगर निगम की पहल पर शहर के विभिन्न जगहों पर लगे डिस्प्ले स्क्रीन पर वर्ल्ड कप का लाइव प्रसारण किया जा रहा था, लेकिन ट्रैफिक जाम के कारण इसे बंद कर दिया गया. गांधी मैदान के मेगा स्क्रीन पर वर्ल्ड कप मैच का लाइव प्रसारण किया गया. हजारों की तादाद में युवाओं ने लाइव मैच का आनंद लिया. हालांकि भारत की बैटिंग की शुरूआत कुछ खास नहीं रही.

यह भी पढ़ेंः World Cup 2023: 'इंडिया जीतेगा वर्ल्ड कप'.. बिहार के खिलाड़ियों का जोश हाई


सीटी बजाकर स्वागतः मैच के दौरान भारतीय गेंदबाज जब-जब विकेट लिए, युवाओं की भीड़ ने सीटी बजाकर स्वागत किया. हर एक अच्छी बॉल पर ताली बजाकर स्वागत करते नजर आए. मैच देखने पहुंचे सोनू कुमार ने कहा कि पटना नगर निगम और स्मार्ट सिटी की पहल सराहनीय है. बड़े स्क्रीन पर मैच देखने का आनंद ही अलग है. साउंड की क्वालिटी अच्छा है. 42 बाई 75 का स्क्रीन है, जिस पर मैच देखने में बहुत आनंद आ रहा है. मैच में जडेजा और कुलदीप ने शानदार गेंदबाजी की है.

"इस बार मैच में जडेजा और कुलदीप ने अच्छी गेंदबाजी की है. नगर निगम की ओर से की गई पहल काफी अच्छा है. मैच देखने में काफी मजा आ रहा है." -सोनू कुमार, क्रिकेट प्रेमी

बुमराह की गेंदबाजी की सराहनाः क्रिकेट का लाइव प्रसारण देखने पहुंचे मो. फरदीन खान ने कहा कि अब तक मैच का जो कुछ भी घटनाक्रम रहा है, भारतीय टीम का 15 भारी है. इस मुकाबले में उन्हें नहीं लग रहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम भारतीय टीम को टक्कर दे पाएगी. जडेजा हो या बुमराह भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की है. फील्डिंग भी लाजवाब रही है. इस कारण ऑस्ट्रेलिया टीम एक बड़ा स्कोर खड़ी नहीं कर पायी.

"जडेजा और बुमराह की गेंदबाजी शानदार रही. भारतीय टीम की फील्डिंग अच्छी रही. अच्छी गेंदबाजी के कारण ऑस्ट्रेलिया ज्यादा स्कोर नहीं बना पायी."-मो. फरदीन खान, क्रिकेट प्रेमी

'भारतीय टीम की ही होगी जीत': युवक मोहम्मद फैजल खान ने कहा कि गांधी मैदान के इस बड़े मेगा स्क्रीन पर मैच देखने का अलग ही आनंद मिल रहा है. जैसे-जैसे शाम ढल रही है, डिस्प्ले अच्छा दिख रहा है. साउंड बॉक्स भी बहुत शानदार है, जिस कारण मैच देखने में बहुत मजा आ रहा है. मैच में भारतीय टीम का पलड़ा भारी है. जीत भी भारतीय टीम की ही होगी.

"भारतीय टीम की जीत होगी, क्योंकि भारतीय टीम का पलड़ा भारी है. गांधी मैदान में लाइव प्रसारण देखने में काफी मजा आ रहा है." - मो. फैजल खान, क्रिकेट प्रेमी

रविवार बना सुपर संडेः धनंजय कुमार ने कहा कि पटना नगर निगम ने उन लोगों के लिए आज के दिन को सुपर संडे बना दिया है. वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच का मुकाबला और इतने बड़े स्क्रीन पर लाइव प्रसारण वाकई में मजेदार है. रात तक गांधी मैदान में रहकर कर पूरे मैच का लाइव प्रसारण देखेंगे. भारतीय टीम का परफॉर्मेंस अब तक काफी शानदार रहा है. मैच देखने में खूब आनंद आ रहा है.

"मैच देखने में काफी मजा आ रहा है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच का मुकाबला में भारत का परफॉर्मेंस शानदार रहा है. रात तक गांधी मैदान में रहकर मैच देखेंगे." - धनंजय कुमार, क्रिकेट प्रेमी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.