पटनाः नीतीश सरकार की महत्वाकांक्षी जल जीवन हरियाली योजना के लिए कार्यशाला की शुरुआत हुई. मुख्य सचिव दीपक कुमार ने पटना के अधिवेशन भवन में इसकी शुरुआत की. जहां उन्होंने कहा कि साल में 2 दिन सभी सरकारी कर्मियों को इस योजना के प्रचार के लिए 2 दिनों की छुट्टी मिलेगी.
जल जीवन हरियाली की होगी कार्यशाला
नीतीश सरकार की महत्वाकांक्षी जल जीवन हरियाली अभियान अब महीने के हर पहले मंगलवार को सभी सरकारी कार्यालयों में कार्यशाला के रूप में मनाया जाएगा. इसकी शुरुआत पटना के अधिवेशन भवन में मुख्य सचिव दीपक कुमार ने की. अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि जल जीवन हरियाली पूरा एक शब्द है, इसमें कई बार फाइलों में कोमा लगा हुआ देखा जाता है. जो सही नहीं है.
सरकारी कर्मचारियों को मिलेगी छुट्टी
दीपक कुमार ने बताया कि सरकारी कर्मचारियों को जल्द ही साल में 2 दिन इस अभियान के तहत छुट्टी मिलेगी. ताकि वे जहां भी जाएं इस योजना से आम जनों को जोड़ने के लिए जागरूकता फैला सके. दीपक कुमार ने सचिवालय कर्मियों को संबोधन करते हुए कहा कि कई टेक्नोलॉजी के तहत हम बिजली की बचत कर सकते हैं. खासतौर पर ज्यादा बिजली खपत करने वाले चीजों की फिजूल खपत को रोकना जरूरी होगा.
![patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-jaljivanhariyali-rtu-7203553_03032020124539_0303f_1583219739_92.jpg)
जल जीवन हरियाली पर होगी परिचर्चा
दीपक कुमार ने सरकारी कर्मचारियों को गांव में जाकर बिजली बचत और जल संचय को लेकर जागरूकता फैलाने की सलाह दी. दीपक कुमार ने कहा कि हम जहां भी जाए जल जीवन हरियाली में कितने अव्यव हैं, उस पर चर्चा करें. जिससे आम जनता इस अभियान से जुड़ सके. गौरतलब है कि आज से महीने के हर मंगलवार को राज्य के सभी सरकारी भवनों में 1 घंटे के लिए जल जीवन हरियाली अभियान के बारे में परिचर्चा की जाएगी. यह परिचर्चा पंचायत स्तर तक करने की निर्देश सभी जिलों को भेज दिया गया है.
![patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-jaljivanhariyali-rtu-7203553_03032020124539_0303f_1583219739_253.jpg)