पटना: समाज कल्याण विभाग की ओर से सचिवालय के सभागार में विश्व ब्रेल दिवस के अवसर पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में राज्य दृष्टि बाधित बच्चे शामिल हुए. साथ ही विभाग ने दृष्टि बाधित बच्चों को सरकार से मिलने वाली सुविधाएं के बारे में जानकरी दी. इस अवसर पर राज्य के विभिन्न जिले से आए नेत्र विशेषज्ञ भी मौजूद रहे.
'दिव्यांगों की मदद कर रही है सरकार'
राज्य निशक्तता के आयुक्त शिवजी प्रसाद ने कहा कि इस कार्यशाला में मुख्य रूप से ब्रेल लिपि पर चर्चा की जाएगी. उन्होंने कहा कि बिहार के सभी जिलों के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों को बुलाया गया है. आयुक्त ने कहा कि राज्य में जो दिव्यांगजन की संख्या है उसमे सबसे ज्यादा दृष्टिबाधित ही हैं. निश्चित तौर पर सरकार इसको लेकर नेत्र बिशेषज्ञ से चर्चा करेगी कि आखिर ये किन परिस्थिति में होता है और दृष्टिबाधित दिव्यांग कम हो इसके क्या उपाय हैं. उन्होंने कहा कि कई योजनाएं चलाकर विभाग इस तरह के दिव्यांग जनों की मदद कर रही है.
'बढ़ रही है दिव्यांगों की संख्या'
समाज कल्याण विभाग समय-समय पर सूचना जारी कर सभी जिलों में दिव्यांग जनों के कल्याण की योजनाओं को कार्यान्वित करवाते रहा है. बिहार सरकार गर्भवती महिलाओं के लिए भी कई योजना चलाकर गर्भधारण के बाद उपयोग करने वाली कई तरह के पोषक पदार्थ युक्त दवाइयों का भी वितरण करवाती है, जिससे बच्चों में दिव्यांगता की स्थिति नही हो. लेकिन जिस तरह बिहार में दृष्टिबाधित दिव्यांग की संख्या बढ़ रही है और सरकार इसे कम करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है.