पटना: पूरे प्रदेश में गर्मी को प्रकोप परवान पर है. इसको लेकर आपदा प्रबंधन विभाग ने राजधानी में कार्यशाला का आयोजन किया. इस कार्यशाला में बिहार के कई विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे. इसमें गर्म हवा के प्रकोप से बचने के प्लानिंग पर भी चर्चा की गई.
आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव व्यास जी ने कहा कि कई विभाग के अधिकारियों के साथ कार्यशाला की समीक्षा होगी. ग्लोबल वार्मिंग और 'लू' से बचने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी की जाएगी. इसमें वन विभाग, पर्यावरण विभाग, जल संसाधन विभाग और शिक्षा विभाग के साथ ही दूसरे विभागों के इंजीनियर भी मौजूद रहेंगे.
लोगों को किया जाएगा जागरूक
कई जगहों पर इसको लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा. इसको लेकर जल संसाधन विभाग और वन-पर्यावरण विभाग के भी कई तरह के प्लानिंग को साकार किया जा रहा है. वहीं, अस्पतालों में भी लू से बचने के लिए प्लानिंग की जा रही है. गर्म हवा और हिट एक्शन प्लानिंग के तहत कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं.
खोले जा रहे हैं प्याऊ सेन्टर्स
शहर के कई जगहों पर प्याऊ सेंटर खोले जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कुछ वर्षों में आपदा प्रबंधन में काफी परिवर्तन हुआ है. अनुमंडल स्तर तक नीतियों के क्रियान्वयन में प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अहम भूमिका निभा रहे हैं.