ETV Bharat / state

नए साल पर राबड़ी-तेजस्वी से मिलने पहुंचे कार्यकर्ताओं को होना पड़ा निराश, नहीं खुला दरवाजा - patna news

राजद कार्यकर्ता ने कहा कि लालू प्रसाद होते थे तो अलग ही माहौल होता था. बाहर तक लोग भरे होते थे. उनके बाद कार्यकर्ता राबड़ी और तेजस्वी से मिलने आते थे. ये पहली बार है जब उनसे हमारी मुलाकात नहीं हो सकी.

पटना
पटना
author img

By

Published : Jan 1, 2020, 1:38 PM IST

पटना: देशभर में नए साल का जश्न मनाया जा रहा है. इस मौके पर गुलजार रहने वाला पटना का 10 सर्कुलर रोड स्थित लालू-राबड़ी आवास पर इस बार सन्नाटा पसरा है. हर साल की तरह इस बार भी दूर-दराज से कार्यकर्ता यहां पहुंच रहे हैं, लेकिन यहां पहुंचकर उन्हें निराशा ही मिल रही है. क्योंकि इस बार उनसे मिलने के लिए आवास पर कोई नहीं है.

'नहीं हो सकी मुलाकात'
राजद कार्यकर्ता मंजू सिंह ने कहा कि मैं प्रत्येक साल 1 जनवरी को यहां आती हूं. लालू प्रसाद होते थे तो अलग ही माहौल होता था. बाहर तक लोग भरे होते थे. उनके बाद राबड़ी और तेजस्वी से मिलने आते थे. ये पहली बार है जब उनसे हमारी मुलाकात नहीं हो सकी. उन्होंने बताया कि सुनने में आ रहा है कि ये लोग दिल्ली गए हुए हैं.

पटना
नए साल पर लालू-राबड़ी आवास का दरवाजा बंद रहा

'हमारे लिए भगवान हैं लालू'
हाजीपुर के लालगंज विधानसभा क्षेत्र से आए एक कार्यकर्ता ने कहा कि लालू यादव होते थे तो यहां भारी भीड़ जुटती थी. बिहार के कोने-कोने से गरीब उनसे मिलने आते थे. आवाज का दरवाजा खुला रहता था. तेजस्वी यादव को अचानक कोई काम आ जाने के कारण कहीं चले गए हैं. लेकिन हमें कोई शिकायत नहीं है. उन्होंने कहा कि ये दरबार हमारे लिए मंदिर है और लालू प्रसाद को हम भगवान मानते हैं. अपने हाथ में गुलाब का फूल दिखाते हुए उन्होंने कहा कि इसे दरवाजे पर रखकर प्रणाम करके चले जाएंगे.

पेश है रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंः राज्यपाल फागू चौहान और CM नीतीश कुमार ने बिहारवासियों को दी नए साल की बधाई

'नए साल में बनेगी सरकार'
वहीं, लखीसराय से आए आरजेडी कार्यकर्ता प्रदीप कुमार ने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि नए साल में आरजेडी की सरकार बनेगी और तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री होंगे. बता दें कि राज्य में 2020 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसके लिए सभी पार्टियां अपने-अपने तरीके से तैयारी में जुट गई है.

पटना: देशभर में नए साल का जश्न मनाया जा रहा है. इस मौके पर गुलजार रहने वाला पटना का 10 सर्कुलर रोड स्थित लालू-राबड़ी आवास पर इस बार सन्नाटा पसरा है. हर साल की तरह इस बार भी दूर-दराज से कार्यकर्ता यहां पहुंच रहे हैं, लेकिन यहां पहुंचकर उन्हें निराशा ही मिल रही है. क्योंकि इस बार उनसे मिलने के लिए आवास पर कोई नहीं है.

'नहीं हो सकी मुलाकात'
राजद कार्यकर्ता मंजू सिंह ने कहा कि मैं प्रत्येक साल 1 जनवरी को यहां आती हूं. लालू प्रसाद होते थे तो अलग ही माहौल होता था. बाहर तक लोग भरे होते थे. उनके बाद राबड़ी और तेजस्वी से मिलने आते थे. ये पहली बार है जब उनसे हमारी मुलाकात नहीं हो सकी. उन्होंने बताया कि सुनने में आ रहा है कि ये लोग दिल्ली गए हुए हैं.

पटना
नए साल पर लालू-राबड़ी आवास का दरवाजा बंद रहा

'हमारे लिए भगवान हैं लालू'
हाजीपुर के लालगंज विधानसभा क्षेत्र से आए एक कार्यकर्ता ने कहा कि लालू यादव होते थे तो यहां भारी भीड़ जुटती थी. बिहार के कोने-कोने से गरीब उनसे मिलने आते थे. आवाज का दरवाजा खुला रहता था. तेजस्वी यादव को अचानक कोई काम आ जाने के कारण कहीं चले गए हैं. लेकिन हमें कोई शिकायत नहीं है. उन्होंने कहा कि ये दरबार हमारे लिए मंदिर है और लालू प्रसाद को हम भगवान मानते हैं. अपने हाथ में गुलाब का फूल दिखाते हुए उन्होंने कहा कि इसे दरवाजे पर रखकर प्रणाम करके चले जाएंगे.

पेश है रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंः राज्यपाल फागू चौहान और CM नीतीश कुमार ने बिहारवासियों को दी नए साल की बधाई

'नए साल में बनेगी सरकार'
वहीं, लखीसराय से आए आरजेडी कार्यकर्ता प्रदीप कुमार ने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि नए साल में आरजेडी की सरकार बनेगी और तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री होंगे. बता दें कि राज्य में 2020 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसके लिए सभी पार्टियां अपने-अपने तरीके से तैयारी में जुट गई है.

Intro:नया साल है। साल का पहला दिन है। हर साल की तरह इस बार भी राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ता 10 सर्कुलर रोड स्थित लालू राबड़ी आवास पर पहुंच रहे हैं। लेकिन उन्हें निराशा हाथ लग रही है क्योंकि उनके नेता यहां मौजूद नहीं हैं। राबड़ी आवास पर कार्यकर्ताओं से बात की पटना संवाददाता अमित वर्मा ने।


Body:साल के पहले दिन लालू राबड़ी आवास पर अपने नेताओं को बधाई देने पहुंच रहे पार्टी के कार्यकर्ता दरवाजे से ही लौट रहे हैं। निराश कार्यकर्ता वापस लौट रहे हैं क्योंकि ना तो पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और ना ही पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव अपने आवास पर हैं। जानकारी के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी आंखों का ऑपरेशन कराने के लिए दिल्ली गई हैं जबकि तेजस्वी यादव भी पटना से बाहर हैं। ऐसे में कार्यकर्ता कह रहे हैं कि जब लालू थे तब यह दरवाजा खुला रहता था और यहां लोगों की भीड़ उमड़ती थी।
राबड़ी और तेजस्वी से मुलाकात नहीं होने का उन्हें अफसोस जरूर है लेकिन वे अपनी शुभकामनाएं देना नहीं भूल रहे। हाजीपुर लालगंज और गोपालगंज समेत तमाम जगहों से पहुंचे कार्यकर्ता शुभकामनाएं दे रहे हैं और कह रहे हैं कि इस साल राजद चुनाव में बड़ी विजय प्राप्त करेगा और तेजस्वी मुख्यमंत्री बनेंगे।


Conclusion:चाहे नए साल का दिन हो या फिर होली दिवाली हो या फिर छठ। हर विशेष मौके पर इस 10 सर्कुलर रोड पर शुभकामनाएं देने वालो का तांता लगा रहता है। लेकिन इस साल यहां सन्नाटा पसरा है। हाल के दिनों में राबड़ी देवी और ऐश्वर्य के बीच हुए विवाद के बाद राबड़ी देवी भी मीडिया के सामने आने से बचती रही हैं। अब देखना है पार्टी के कार्यकर्ताओं की शुभकामनाएं इस साल चुनाव में राजद के कितने काम आती हैं।

मंजू सिंह
राजद कार्यकर्ता
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.