पटनाः बिहार की राजधानी पटना में जेडीयू कार्यालय के अंदर जेडीयू राज्य परिषद की बैठक चल रही है और बाहर जश्न का माहौल है. पार्टी कार्यालय के बाहर ढोल बाजे बज रहे हैं. कार्यकर्ताओं में उत्साह दिख (Workers rejoice outside JDU office in Patna) रहा है. घुड़सवारी दस्ता भी लगातार पार्टी कार्यालय के बाहर दौड़ लगा रही है. जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के फिर से निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद उनके समर्थन में पार्टी के कार्यकर्ता अपनी खुशी जता रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः पटना में जेडीयू राज्य परिषद की बैठक, मुख्यमंत्री ने प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा को दिया प्रमाण पत्र
करतब दिखाने जेडीयू कार्यालय के बाहर पहुंचे घुड़सवारः बच्चा यादव के नेतृत्व में 16 सदस्य घुड़सवारी लगातार पार्टी कार्यालय के बाहर अपना करतब दिखा रहा हैं. 26 नवंबर को प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने फिर से प्रदेश अध्यक्ष चुनाव के लिए नामांकन किया था और एकमात्र नामांकन होने के कारण निर्विरोध निर्वाचित होने की आज घोषणा की गई है मुख्यमंत्री ने उन्हें प्रमाण पत्र भी दिया है.
कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौलः पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने भी उमेश कुशवाहा को बधाई दी है. वहीं पार्टी के कार्यकर्ता अपनी खुशी ढोल बाजे बजा कर कर रहे हैं और घुड़दौड़ करके दिखा रहे हैं. इसी दौरान घौड़ा लेकर दीघा से पहुंचे जेडीयू कार्यकर्ता लालू यादव ने बताया कि वह बहुत खुश हैं क्योंकि उनके नेता उमेश कुशवाहा को फिर से प्रदेश अध्यक्ष चुन लिया गया है. इसी खुशी में उन्हें सम्मान देने के लिए घोड़ा के साथ करतब दिखाने पहुंचे हैं.
"मैं बहुत खुश हूं क्योंकि उमेश कुशवाहा को फिर से प्रदेश अध्यक्ष चुन लिया गया है. इसी खुशी में उन्हें सम्मान देने के लिए घोड़ा के साथ करतब दिखाने पहुंचा हूं" - लालू यादव, जेडीयू कार्यकर्ता
जेडीयू राज्य परिषद की बैठक जारीः कर्पूरी सभागार में पार्टी के राज्य परिषद की एक महत्वपूर्ण बैठक (JDU State Council meeting in Patna)चल रही है. इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और सभी मंत्री, सांसद और विधायक मौजूद हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा को प्रमाण पत्र दिया. साथ ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया.
दिसंबर में होगा राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनावः राज्य परिषद के सदस्य सहित पांच सौ नेता राज्य परिषद की बैठक में भाग ले रहे हैं. 2024 और 2025 चुनाव को लेकर इसमें चर्चा की जा रही है और आगे की रणनीति तैयार हो रही है. जेडीयू में हाल ही में सांगठनिक चुनाव प्रदेश स्तर पर समाप्त हुआ है और उमेश कुशवाहा प्रदेश अध्यक्ष के लिए एकमात्र नॉमिनेशन 26 नवंबर को किए थे. उनका निर्विरोध निर्वाचन हुआ है और आज उनके नाम का ऐलान भी हो गया. पार्टी अब राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव दिसंबर में करेगी.