पटना: सोमवार को उपेंद्र कुशवाहा ने राष्ट्रीय लोक जनता दल पार्टी बनाने की घोषणा की. नई पार्टी के बनने से कार्यकर्ताओं में काफी खुशी देखी जा रही है. देर शाम कार्यकर्ताओं ने पटना के इनकम टैक्स चौराहा पर आकर जमकर आतिशबाजी की और जश्न मनाया. मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं का साफ साफ कहना था कि उपेंद्र कुशवाहा ने जिस तरह से अपने पुरानी पार्टी का विलय जनता दल यूनाइटेड में किया था कहीं ना कहीं उसके बाद कार्यकर्ताओं में काफी रोष था. लेकिन फिर से हम कार्यकर्ता एकजुट हो गए हैं. उपेंद्र कुशवाहा की अगुवाई में पूरे राज्य में संगठन को मजबूत करने का काम किया जाएगा.
पढ़ें- Upendra Kushwaha new party: राजद ने कहा कोई फर्क नहीं पड़ेगा, BJP बोली खत्म हो जाएगा JDU
उपेंद्र कुशवाहा की नई पार्टी के ऐलान से कार्यकर्ता उत्साहित: पार्टी के वरिष्ठ नेता फजल इमाम मल्लिक ने कहा कि सिर्फ सड़कों पर नहीं हमारे दिल में भी आज पटाखे फूट रहे हैं. कार्यकर्ता काफी खुश हैं. छह-सात महीने से कार्यकर्ता दबी जुबान से बात करते थे, कुछ नहीं बोल सकते थे. अब उपेंद्र कुशवाहा जी ने नई पार्टी बना ली है. इसको लेकर कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं.
"हमारे कार्यकर्ता और फिर से पुराने कार्यकर्ता जुड़ गए हैं और यही कारण है कि आज हम लोग पटना के इनकम टैक्स गोलंबर पर पहुंचकर आतिशबाजी करके जश्न मना रहे हैं. हमें लगता है कि जो नई पार्टी बनी है उसमें सभी समाज के लोग एकजुट होकर बिहार में जो कुशासन है, उसको खत्म करने की कोशिश करेंगे."-फजल इमाम मल्लिक,वरिष्ठ नेता,RLJD
जेडीयू से अलग हुए कुशवाहा: दरअसल उपेंद्र कुशवाहा ने कार्यकर्ताओं के दो दिवसीय खुले अधिवेशन के बाद पार्टी बनाने का बड़ा फैसला लिया. बैठक में नई राजनीतिक पार्टी बनाने का प्रस्ताव लाया गया था. उपेंद्र कुशवाहा ने जेडीयू की प्राथमित सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है. सड़क पर आतिशबाजी कर रहे कार्यकर्ताओं का कहना है कि देखिए किस तरह का जश्न मनाया रहा है. कार्यकर्ताओं की मन की बात को उपेंद्र कुशवाहा ने सुना है नया दल बनाया है.
"पूरे बिहार की जनता हम लोगों के साथ है और हम लोग शुरू से ही कह रहे हैं कि हम लोग को संगठन को इतना मजबूत करना है कि उपेंद्र कुशवाहा को मुख्यमंत्री बनाकर ही दम लेना है. इस मिशन पर हम लोग कल से काम करने के लिए जुट जाएंगे."- समर्थक