ETV Bharat / state

Lalu Prasad Yadav: लालू यादव के भारत लौटने पर राजद कार्यकर्ताओं में खुशी, पटना में पोस्टर लगाकर मनाया जश्न - लालू यादव सिंगापुर

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आज सिंगापुर से इलाज कराके दिल्ली लौटे हैं. इससे पटना में भी कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह ( workers Happy on returning of Lalu Yadav) देखने को मिल रहा है. राजद कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं ने उनके स्वागत में बड़े-बड़े पोस्टर लगाए हैं. पढ़ें पूरी खबर..

लालू यादव की वापसी पर खुशी से झूम उठे कार्यकर्ता
लालू यादव की वापसी पर खुशी से झूम उठे कार्यकर्ता
author img

By

Published : Feb 11, 2023, 10:40 PM IST

Updated : Feb 11, 2023, 10:50 PM IST

लालू यादव की वापसी पर खुशी से झूम उठे कार्यकर्ता

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में अभी राजद कार्यकर्ताओं में उत्साह (RJD workers happy) का ठिकाना नहीं है. दरअसल, राजद सुप्रीमो लालू यादव सिंगापुर से अपना किडनी ट्रांसप्लांट करवाकर लौट गए हैं. इस पर कार्यकर्ताओं का कहना है कि लालू गरीबों के मसीहा हैं और हमारे भगवान हैं. कहीं ना कहीं पूरे देश की जनता आज उनका भारत की धरती पर हार्दिक अभिनंदन कर रही है. वहीं पटना में भी राजद कार्याल के बाहर उनके स्वागत में पोस्टर लगाकर कार्यकर्ता खुशियां मनाते दिखे.

ये भी पढ़ें: Lalu Yadav Update News: सिंगापुर से किडनी ट्रांसप्लांट कराकर दिल्ली लौटे लालू प्रसाद, समर्थकों में खुशी

राजद कार्यालय के बाहर खुशियां मना रहे हैं कार्यकर्ताः राजद कार्यालय के बाहर पोस्टर लगाने वाले राजद के प्रदेश महासचिव भाई अरुण का कहना है कि लालू प्रसाद यादव दीर्घायु हो. ईश्वर उन्हें और ज्यादा लंबी उम्र दे. इसकी प्रार्थना हम कार्यकर्ता मिलकर कर रहे हैं, जो पोस्टर राजद कार्यालय के बाहर लगा है. उसमें साफ-साफ लिखा है कि गरीबों के मसीहा लालू प्रसाद यादव स्वस्थ होकर लौटे हैं. उनका हार्दिक अभिनंदन करते हैं.

"लालू प्रसाद यादव दीर्घायु हो. ईश्वर उन्हें और ज्यादा लंबी उम्र दे. इसकी प्रार्थना हम कार्यकर्ता मिलकर कर रहे हैं. लालू हमारे दिल में हैं. यही कारण है कि हम इस तरह का शर्ट पहनते हैं. जिसमें लालू यादव की तस्वीर रहती है और यह हमें हमेशा प्रेरणा देते रहते हैं "- भाई अरुण, प्रदेश महासचिव, राजद

लालू यादव को गुलाब देते हुए राबड़ी देवी की फोटो लगी है पोस्टर मेंः पोस्टर में लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी की एक तस्वीर लगाई गई है. इसमें राबड़ी देवी लालू प्रसाद यादव को गुलाब का फूल दे रही हैं. अभी वेलेंटाइन वीक चल रहा है. कहीं न कहीं कार्यकर्ताओ ने इस पोस्टर में इस तस्वीर को लगाकर उन्हें इस वीक की शुभकामना भी पोस्टर के जरिए देने का काम किया है. राजद के प्रदेश महासचिव भाई अरुण का कहना है कि लालू हमारे दिल में हैं. यही कारण है कि हम इस तरह का शर्ट पहनते हैं. जिसमें लालू यादव की तस्वीर रहती है और यह हमें हमेशा प्रेरणा देते रहते हैं.

लालू ही बीजेपी को हरा सकते हैंः उन्होंने कहा कि लालू यादव ही ऐसे नेता है जो भारतीय जनता पार्टी को धूल चटा सकते हैं. जिस तरह मोदी सरकार गरीबों को ठगने का काम कर रही है. लालू यादव और स्वस्थ होकर आ गए हैं. हमें उम्मीद है कि भारतीय जनता पार्टी को अगले लोकसभा चुनाव में धूल चटाएंगे. वर्तमान में मोदी सरकार उन्हें ठग रही है. उन्होंने कहा कि लालू यादव को स्वस्थ होकर भारत लौटने पर हम लोग काफी खुश हैं और उस दिन राजद के कार्यकर्ता बिहार में जश्न मनाने की तैयारी में जुट गए हैं जिस दिन लालू यादव पटना पहुंचेंगे।

लालू यादव की वापसी पर खुशी से झूम उठे कार्यकर्ता

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में अभी राजद कार्यकर्ताओं में उत्साह (RJD workers happy) का ठिकाना नहीं है. दरअसल, राजद सुप्रीमो लालू यादव सिंगापुर से अपना किडनी ट्रांसप्लांट करवाकर लौट गए हैं. इस पर कार्यकर्ताओं का कहना है कि लालू गरीबों के मसीहा हैं और हमारे भगवान हैं. कहीं ना कहीं पूरे देश की जनता आज उनका भारत की धरती पर हार्दिक अभिनंदन कर रही है. वहीं पटना में भी राजद कार्याल के बाहर उनके स्वागत में पोस्टर लगाकर कार्यकर्ता खुशियां मनाते दिखे.

ये भी पढ़ें: Lalu Yadav Update News: सिंगापुर से किडनी ट्रांसप्लांट कराकर दिल्ली लौटे लालू प्रसाद, समर्थकों में खुशी

राजद कार्यालय के बाहर खुशियां मना रहे हैं कार्यकर्ताः राजद कार्यालय के बाहर पोस्टर लगाने वाले राजद के प्रदेश महासचिव भाई अरुण का कहना है कि लालू प्रसाद यादव दीर्घायु हो. ईश्वर उन्हें और ज्यादा लंबी उम्र दे. इसकी प्रार्थना हम कार्यकर्ता मिलकर कर रहे हैं, जो पोस्टर राजद कार्यालय के बाहर लगा है. उसमें साफ-साफ लिखा है कि गरीबों के मसीहा लालू प्रसाद यादव स्वस्थ होकर लौटे हैं. उनका हार्दिक अभिनंदन करते हैं.

"लालू प्रसाद यादव दीर्घायु हो. ईश्वर उन्हें और ज्यादा लंबी उम्र दे. इसकी प्रार्थना हम कार्यकर्ता मिलकर कर रहे हैं. लालू हमारे दिल में हैं. यही कारण है कि हम इस तरह का शर्ट पहनते हैं. जिसमें लालू यादव की तस्वीर रहती है और यह हमें हमेशा प्रेरणा देते रहते हैं "- भाई अरुण, प्रदेश महासचिव, राजद

लालू यादव को गुलाब देते हुए राबड़ी देवी की फोटो लगी है पोस्टर मेंः पोस्टर में लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी की एक तस्वीर लगाई गई है. इसमें राबड़ी देवी लालू प्रसाद यादव को गुलाब का फूल दे रही हैं. अभी वेलेंटाइन वीक चल रहा है. कहीं न कहीं कार्यकर्ताओ ने इस पोस्टर में इस तस्वीर को लगाकर उन्हें इस वीक की शुभकामना भी पोस्टर के जरिए देने का काम किया है. राजद के प्रदेश महासचिव भाई अरुण का कहना है कि लालू हमारे दिल में हैं. यही कारण है कि हम इस तरह का शर्ट पहनते हैं. जिसमें लालू यादव की तस्वीर रहती है और यह हमें हमेशा प्रेरणा देते रहते हैं.

लालू ही बीजेपी को हरा सकते हैंः उन्होंने कहा कि लालू यादव ही ऐसे नेता है जो भारतीय जनता पार्टी को धूल चटा सकते हैं. जिस तरह मोदी सरकार गरीबों को ठगने का काम कर रही है. लालू यादव और स्वस्थ होकर आ गए हैं. हमें उम्मीद है कि भारतीय जनता पार्टी को अगले लोकसभा चुनाव में धूल चटाएंगे. वर्तमान में मोदी सरकार उन्हें ठग रही है. उन्होंने कहा कि लालू यादव को स्वस्थ होकर भारत लौटने पर हम लोग काफी खुश हैं और उस दिन राजद के कार्यकर्ता बिहार में जश्न मनाने की तैयारी में जुट गए हैं जिस दिन लालू यादव पटना पहुंचेंगे।

Last Updated : Feb 11, 2023, 10:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.