पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. लालू को जमानत मिलने के बाद राजद कार्यकर्ताओं में खुशी है. राजद कार्यकर्ता मिठाई बांट रहे हैं. इन सबके बीच कोरोना संक्रमण को देखते हुए बंद किए गए पार्टी कार्यालय में भी धीरे-धीरे कर कार्यकर्ता पहुंच रहे हैं. कई कार्यकर्ता राजद कार्यालय के बाहर मौजूद नजर आए.
यह भी पढ़ें- लालू के जमानत की खबर सुन फूल लेकर राबड़ी आवास पहुंचे आलोक मेहता, बोले- मेरे नेता आ रहे हैं
कार्यकर्ताओं में खुशी
लालू प्रसाद यादव के जेल से बाहर निकलने की खबर सुनते ही राजद कार्यकर्ताओं के चेहरे पर मुस्कान छा गई है. रांची हाईकोर्ट से मिली जमानत के बाद राजद कार्यालय में एक अलग सी रौनक छा गई. कोई खुशी से बुके ले पहुंचे थे, तो कोई अपनी खुशी के आंसू रोक नहीं पा रहे थे. इन सबके बीच बंद पड़े राजद कार्यालय में भी रौनक बढ़ने लगी है.
'आज हम लोगों के लिए खुशी का दिन है. आज लालू जी को बेल मिला है. बहुत दिन से हम आस लगाए हुए थे कि उन्हें बेल मिले. जिस दिन वह पटना पहुंचेंगे तो इससे भी ज्यादा खुशी हम लोगों को होगी.'- बिनय देशभक्त, राजद कार्यकर्ता
'कहीं ना कहीं राजनीतिक साजिश के तहत लालू जी को सत्ता में बैठे लोग जेल से बाहर नहीं निकलने दे रहे थे, लेकिन अदालत पर हम लोगों को भरोसा था और न्यायालय ने आज बेल दिया है. हम लोग काफी खुश हैं.'- संजय कुमार, राजद कार्यकर्ता
'आज हमलोग काफी खुश हैं. न्यायालय ने आज न्याय किया है और गरीबो के मसीहा को बेल दिया है.' अतीक अहमद, राजद कार्यकर्ता
यह भी पढ़ें- लालू की जमानत पर बेटी रोहिणी बोली- 'मुझे ईदी मिली', तेज प्रताप ने कहा- 'हमारा नेता आ रहा'