पटनाः राजद सुप्रीमो लालू यादव पटना पहुंच चुके हैं. लालू यादव के आने के बाद उनसे मिलने के लिए कई कार्यकर्ता व नेता पटना पहुंचे हैं. इस दौरान लालू यादव का स्वागत करने के लिए राजद कार्यालय में भीड़ उमड़ी हुई है. बिहार सरकार के मंत्री आलोक मेहता भी उनके स्वागत के लिए पटना एयरपोर्ट पहुंचे थे. आलोक मेहता ने कहा की लालू जी अब पूर्ण स्वस्थ्य हैं. उनके आने से पूरे बिहार के लोगों में खुशी देखी जा रही है. डॉक्टर ने हिदायत को लेकर कार्यकर्ताओं से वो नहीं मिलेंगे, लेकिन पार्टी को लेकर जो काम उन्हें देखना है वो पटना आकर भी करेंगे.
यह भी पढ़ेंः Bihar Politics:.. तो क्या, ममता बनर्जी की सलाह पर बिहार में विपक्ष की बैठक बुलाने आए हैं लालू प्रसाद!
विपक्षी दलों को एकजुट करेंगे लालूः उन्होंने कहा की विपक्षी एकता को लेकर जो अभियान बिहार से चला है, लालू जी उसको आगे बढ़ाने में लगे हैं. अब बिहार आए है तो यहां से बैठकर वो देश के सभी विपक्षी दलों को एकजुट करने का काम करेंगे. जो मुहिम मुख्यमंत्री ने चलाया है, उसको वो आगे बढ़ाने में मदद करेंगे. बता दें कि किडनी ट्रांसप्लांट के बाद लालू यादव पहली बार बिहार पहुंचे हैं. लालू यादव के आते ही आरजेडी कार्यकर्ता का हुजूम जुट गया. लालू प्रसाद यादव एयरपोर्ट से निकलने के बाद सीधे राबड़ी निवास के लिए पहुंचे. उनके साथ बेटे तेज प्रताप यादव व तेजस्वी यादव भी साथ थे.
"बहुत खुशी की बात है. सारे कार्यकर्ता खुश हैं. गरीबों के मसीहा, गरीबों के नेता लालू जी आज पटना पहुंचे हैं. नीतीश कुमार जी भी उसी धारा के नेता हैं. लालू प्रसाद जी और नीतीश कुमार जी, सब लोग मिलकर बिहार की भविष्य और देश के भविष्य की राजनीति को एक नया जामा पहनाने की कोशिश कर रहे हैं. लालू यादव कहीं भी रहे, बिहार के लिए काम करेंगे." -आलोक मेहता, भूमि सुधार व राजस्व मंत्री