पटनाः जिले के जानीपुर कोरियांवा में बीती रात ट्रेक्टर पलटने से एक मजदूर की मौत हो गई. मृतक की शिनाख्त 25 वर्षीय राम दुलार के रूप में की गई है. मृतक राम दुलार कोरियांवा का रहने वाला था.
मृतक की दो साल पहले हुई थी शादी
घटना के संबंध में मृतक के पिता लाल बाबू पंडित ने बताया कि राम दुलार विजय राय के कुट्टी काटने वाला ट्रेक्टर पर काम करता था. बीती रात कोरियांवा नहर पर ट्रैक्टर पलट गई. ट्रैक्टर के नीचे आ जाने से राम दुलार की मौत हो गई. मृतक मजदूर राम दुलार की दो साल पहले ही शादी हुई थी और उसका एक साल का बेटा है. साथ ही उन्होंने बताया कि मृतक का पत्नी गर्भवती है. घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
मृतक के परिवार के भरण पोषण के लिए 5 लाख रुपये की मांग
वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया है. इधर, मजदूर की मौत के बाद भाकपा माले प्रखंड सचिव गुरदेव दास ने मृतक के परिजनों के भरण पोषण के लिए 5 लाख रुपये मुआवजे की मांग की है.