ETV Bharat / state

बिहार में जल्द शुरू होगा खेल और कला विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य, मंत्री बोले- खत्म होने वाला है इंतजार - Sports and Arts University in Bihar

बिहार के खेल, कला व संस्कृति मंत्री आलोक रंजन झा (Alok Ranjan Jha) ने कहा कि राज्य में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. उन्होंने कहा कि कलाकारों और खिलाड़ियों को जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए विभाग लगातार कोशिश कर रहा है. इसी दिशा में कला संस्कृति विभाग दो बड़ी योजनाओं की शुरुआत करने जा रहा है.

आलोक रंजन झा
आलोक रंजन झा
author img

By

Published : Jul 5, 2021, 8:45 PM IST

पटना: बिहार में खिलाड़ियों और कलाकारों को उचित मंच और जरूरी सुविधाएं देने के लिए सरकार की कवायद जारी है. खेल, कला व संस्कृति मंत्री आलोक रंजन झा (Alok Ranjan Jha) ने बताया है कि राज्य में जल्द ही कलाकारों की कला को उभारने और उसे आगे बढ़ाने के लिए विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी. जिसके लिए विभाग द्वारा ब्लू प्रिंट तैयार किया जा रहा है. साथ ही जमीन के चयन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. जल्द ही विश्वविद्यालय स्थापना को लेकर आगे की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी.

विश्वविद्यालय का ब्लू प्रिंट तैयार
खेल विश्वविद्यालय को लेकर मंत्री आलोक रंजन झा ने बताया कि खेल विश्वविद्यालय का ब्लू प्रिंट तैयार हो चुका है. जमीन का भी चयन हो चुका है. हाल में ही विश्वविद्यालय योजना को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बैठक हुई थी. सभी को प्रेजेंटेशन काफी पसंद आया था. उन्होंने कहा कि जल्द ही स्थल निरीक्षण के बाद एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बैठक होगी और उसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

देखें रिपोर्ट

ये भी पढ़ें- राज्य के कलाकारों के लिए खुलेगा कला विश्वविद्यालय: मंत्री आलोक रंजन

प्रतिभा की कमी नहीं
मंत्री ने कहा कि बिहार के खिलाड़ी और कलाकार में प्रतिभा की कमी नहीं है. ऐसे में सरकार उनकी प्रतिभा को निखारने और उन्हें आगे बढ़ाने का काम कर रही है. विभाग द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है कि कलाकारों और खिलाड़ियों को हर उचित सुविधा उपलब्ध कराई जाए. विश्वविद्यालय का निर्माण होने से खिलाड़ी और कलाकारों को काफी लाभ मिलेगा.

ये भी पढ़ें- अंतर्राष्ट्रीय शूटर श्रेयसी सिंह ने की मांग, जमुई में बने विश्वस्तरीय स्पोर्टस कॉम्पलेक्स

खेल विश्वविद्यालय में भी 33 फीसदी आरक्षण
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि खेल विश्वविद्यालय में भी 33 फीसदी सीटें लड़कियों के लिए आरक्षित होंगी, ताकि अधिक से अधिक लड़कियों का उसमें नामांकन सुनिश्चित हो सके और वह खेल के प्रति जागरूक भी हो. अब देखना यह है कि विभाग द्वारा इन दोनों योजनाओं की शुरुआत कब तक की जाती है और बिहार के खिलाड़ी और कलाकारों को इसका लाभ मिल पाता है. मंत्री आलोक रंजन झा ने जरूर भरोसा दिलाते हैं कि आने वाले दिनों में नतीजे जमीन पर दिखने लगेंगे.

पटना: बिहार में खिलाड़ियों और कलाकारों को उचित मंच और जरूरी सुविधाएं देने के लिए सरकार की कवायद जारी है. खेल, कला व संस्कृति मंत्री आलोक रंजन झा (Alok Ranjan Jha) ने बताया है कि राज्य में जल्द ही कलाकारों की कला को उभारने और उसे आगे बढ़ाने के लिए विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी. जिसके लिए विभाग द्वारा ब्लू प्रिंट तैयार किया जा रहा है. साथ ही जमीन के चयन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. जल्द ही विश्वविद्यालय स्थापना को लेकर आगे की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी.

विश्वविद्यालय का ब्लू प्रिंट तैयार
खेल विश्वविद्यालय को लेकर मंत्री आलोक रंजन झा ने बताया कि खेल विश्वविद्यालय का ब्लू प्रिंट तैयार हो चुका है. जमीन का भी चयन हो चुका है. हाल में ही विश्वविद्यालय योजना को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बैठक हुई थी. सभी को प्रेजेंटेशन काफी पसंद आया था. उन्होंने कहा कि जल्द ही स्थल निरीक्षण के बाद एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बैठक होगी और उसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

देखें रिपोर्ट

ये भी पढ़ें- राज्य के कलाकारों के लिए खुलेगा कला विश्वविद्यालय: मंत्री आलोक रंजन

प्रतिभा की कमी नहीं
मंत्री ने कहा कि बिहार के खिलाड़ी और कलाकार में प्रतिभा की कमी नहीं है. ऐसे में सरकार उनकी प्रतिभा को निखारने और उन्हें आगे बढ़ाने का काम कर रही है. विभाग द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है कि कलाकारों और खिलाड़ियों को हर उचित सुविधा उपलब्ध कराई जाए. विश्वविद्यालय का निर्माण होने से खिलाड़ी और कलाकारों को काफी लाभ मिलेगा.

ये भी पढ़ें- अंतर्राष्ट्रीय शूटर श्रेयसी सिंह ने की मांग, जमुई में बने विश्वस्तरीय स्पोर्टस कॉम्पलेक्स

खेल विश्वविद्यालय में भी 33 फीसदी आरक्षण
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि खेल विश्वविद्यालय में भी 33 फीसदी सीटें लड़कियों के लिए आरक्षित होंगी, ताकि अधिक से अधिक लड़कियों का उसमें नामांकन सुनिश्चित हो सके और वह खेल के प्रति जागरूक भी हो. अब देखना यह है कि विभाग द्वारा इन दोनों योजनाओं की शुरुआत कब तक की जाती है और बिहार के खिलाड़ी और कलाकारों को इसका लाभ मिल पाता है. मंत्री आलोक रंजन झा ने जरूर भरोसा दिलाते हैं कि आने वाले दिनों में नतीजे जमीन पर दिखने लगेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.