पटनाः सूबे के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में एक नाबालिग से हुई दुष्कर्म की घटना से हर तरफ गुस्सा है. कोरोना काल में इस तरह की वारदात के बाद कई सवाल भी उठने लगे है. इस घटना को लेकर फिलहाल पुलिस छानबीन में जुटी हुई है, वहीं दुष्कर्म मामले में बिहार राज्य महिला आयोग ने स्वतः संज्ञान लेते हुए महिला थाने से पूरी रिपोर्ट मांगी है.
दुष्कर्म मामले में महिला आयोग का संज्ञान
बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणी मिश्रा ने कहा कि उन्होंने महिला थाना की प्रभारी से इस मामले में जानकारी ली है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़िता का बयान दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. महिला पुलिस की अभिरक्षा में पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है. संभवतः 164 एक्ट के तहत बयान दर्ज करके मामले की छानबीन करने का आदेश दिया गया है.
दिलमणी मिश्रा ने इस घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा, 'मैं इसकी कड़े शब्दों में निदा करती हूं और दोषी को सजा जल्द मिले, इसके लिए प्रशासन से बात कर खुद मॉनिटरिंग करूंगी और उस बच्ची को इंसाफ दिलाऊंगी.'
गार्ड पर एफआईआर दर्ज
आपको बता दें कि सूबे के सबसे बड़े हॉस्पिटल पीएमसीएच आइसोलेशन वार्ड मे भर्ती किशोरी जब बाथरूम गई, उसी समय हॉस्पिटल में तैनात गार्ड ने उसके साथ दुष्कर्म किया था. मामले के उजागर होने के बाद पुलिस एक्शन मे आ गई. महिला थाने में किशोरी का बयान दर्ज कर गार्ड पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है.