ETV Bharat / state

Raksha Bandhan 2023: PM मोदी को मसौढ़ी की बहनों ने भेजी राखी, कहा- 'यशस्वी बने प्रधानमंत्री, हम सब बहनों की दुआएं आपके साथ है' - मसौढ़ी में रक्षाबंधन

पटना से सटे मसौढ़ी में रक्षाबंधन को लेकर महिलाओं ने पीएम मोदी को राखी भेजी है. महिलाओं ने पीएम के यशस्वी बने रहने की प्रथना भी की है और कहा है कि हम सब बहनों की दुआएं उनके साथ है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

मसौढ़ी से भेजी गई पीएम मोदी को राखी
मसौढ़ी से भेजी गई पीएम मोदी को राखी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 28, 2023, 12:38 PM IST

मसौढ़ी से भेजी गई पीएम मोदी को राखी

मसौढ़ी: राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में रक्षाबंधन पर्व को लेकर महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को राखी भेजी है. तकरीबन 3000 की संख्या में लोगों ने मसौढ़ी से राखी भेजी है. इसके साथ ही महिलाओं ने कहा है कि यशस्वी मोदी देश के लिए इतना कुछ कर रहे हैं हम सभी चाहते हैं कि वह ऐसे ही देश सेवा में लगे रहे. उन सभी बहनों की दुआएं उनके साथ में है. वहीं महिवलाओं ने सरहद पर तैनात रहने वाले सभी फौजी भाइयों के लिए भी राखी भेजी है.

पढ़ें-Raksha Bandhan 2023: देश के जवान और पुलिसकर्मियों के लिए राखी बनाने में जुटी बच्चियां, स्पीड पोस्ट से भेजी जाएंगी

3000 महिलाओं ने भेजी पीएम मोदी को राखी: इस बार मसौढ़ी से तकरीबन 3000 की संख्या में बहनों ने पीएम मोदी के लिए राखी भेजी है. पहले यहां से सरहद पर तैनात फौजी भाइयों के लिए राखी भेजी जाती रही है, लेकिन इस बार बहनों ने ठाना है कि ये पीएम मोदी को अपने भाई के रूप में भेजेंगी. इसे लेकर उनका मानना है कि पूरे दुनिया भर में देश का मान बढ़ाने के लिए पीएम दिन रात एक करते हैं और सभी बहनों के लिए काफी कम कर रहे हैं.

पीएम को बहनों ने दी दुआ: महिलाओं ने कहा कि प्रधानमंत्री के लिए हम सभी बहने दुआ करेंगे. प्रधानमंत्री यशस्वी बने रहे और देश और राष्ट्रहित के लिए काम करें. पूरे विश्व में भारत का मान बढ़ाने वाले पाएम मोदी हैं. मसौढ़ी की शोभा देवी, रिंकी कुमारी, रीना देवी, लक्ष्य देवी, और अन्य ने कहा है कि पीएम मोदी यशस्वी बने रहे. यहा की महिलाए हर साल फौजी भाइयों के लिए राखई भेजा करती हैं.

"हम लोग फौजी भाइयों के लिए हर साल राखी भेजते हैं. इस बार हमने देश के पीएम के लिए मसौढ़ी से 3000 से ज्यादा राखियां भेजी है. पीएम मोदी ने दुनिया भर में देश का मान बढ़ाने का काम किया है."-शोभा देवी

मसौढ़ी से भेजी गई पीएम मोदी को राखी

मसौढ़ी: राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में रक्षाबंधन पर्व को लेकर महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को राखी भेजी है. तकरीबन 3000 की संख्या में लोगों ने मसौढ़ी से राखी भेजी है. इसके साथ ही महिलाओं ने कहा है कि यशस्वी मोदी देश के लिए इतना कुछ कर रहे हैं हम सभी चाहते हैं कि वह ऐसे ही देश सेवा में लगे रहे. उन सभी बहनों की दुआएं उनके साथ में है. वहीं महिवलाओं ने सरहद पर तैनात रहने वाले सभी फौजी भाइयों के लिए भी राखी भेजी है.

पढ़ें-Raksha Bandhan 2023: देश के जवान और पुलिसकर्मियों के लिए राखी बनाने में जुटी बच्चियां, स्पीड पोस्ट से भेजी जाएंगी

3000 महिलाओं ने भेजी पीएम मोदी को राखी: इस बार मसौढ़ी से तकरीबन 3000 की संख्या में बहनों ने पीएम मोदी के लिए राखी भेजी है. पहले यहां से सरहद पर तैनात फौजी भाइयों के लिए राखी भेजी जाती रही है, लेकिन इस बार बहनों ने ठाना है कि ये पीएम मोदी को अपने भाई के रूप में भेजेंगी. इसे लेकर उनका मानना है कि पूरे दुनिया भर में देश का मान बढ़ाने के लिए पीएम दिन रात एक करते हैं और सभी बहनों के लिए काफी कम कर रहे हैं.

पीएम को बहनों ने दी दुआ: महिलाओं ने कहा कि प्रधानमंत्री के लिए हम सभी बहने दुआ करेंगे. प्रधानमंत्री यशस्वी बने रहे और देश और राष्ट्रहित के लिए काम करें. पूरे विश्व में भारत का मान बढ़ाने वाले पाएम मोदी हैं. मसौढ़ी की शोभा देवी, रिंकी कुमारी, रीना देवी, लक्ष्य देवी, और अन्य ने कहा है कि पीएम मोदी यशस्वी बने रहे. यहा की महिलाए हर साल फौजी भाइयों के लिए राखई भेजा करती हैं.

"हम लोग फौजी भाइयों के लिए हर साल राखी भेजते हैं. इस बार हमने देश के पीएम के लिए मसौढ़ी से 3000 से ज्यादा राखियां भेजी है. पीएम मोदी ने दुनिया भर में देश का मान बढ़ाने का काम किया है."-शोभा देवी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.