पटना: दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में महिला संगठन भी सड़कों पर उतर चुकी हैं. राजधानी पटना के कारगिल चौक पर विभिन्न महिला संगठनों ने तीनों कृषि कानून को रद्द करने की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया और प्रतिवाद मार्च निकाला.
बिहार में भी महिला ने निकाला प्रतिवाद मार्च निकाला
प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने कहा कि इस कड़ाके की भयानक ठंड में भी किसान लगातार आंदोलन कर रहे हैं और कृषि कानून को रद्द करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार किसानों को वार्ता में उलझा रही है और विभिन्न हथकंडे अपनाकर किसान आंदोलन को बदनाम करने की कोशिश कर रही है. बिहार की महिला किसान समेत सभी महिलाएं भी अब जाग चुकी हैं. इस अवसर पर महिला ने पूरे देश सहित बिहार में प्रतिवाद मार्च निकाला गया है.
पढ़ें: राष्ट्रीय महिला किसान दिवस पर किसान प्रतिवाद खेग्रामस ने किया प्रदर्शन
कृषि क्षेत्र में महिलाएं की होती है अहम भागीदारी
कृषि और पशुपालन के क्षेत्र में 80% महिलाएं काम करती हैं. वहीं 48% महिलाएं अपने खेतों में किसानी करती हैं, लेकिन महिलाओं को किसान के रूप में ना ही सम्मान दिया जाता है और ना ही अधिकार. इसलिए महिला अब सड़कों पर उतर चुकी हैं. सरकार से मांग करते है कि जल्द किसानों से वार्ता करें और उनकी मांग पूरी करें. नहीं तो अब महिलाएं चुप बैठने वाली नहीं है.