पटना: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रेलवे सुरक्षा बल के पटना महिला बल सदस्यों द्वारा किए गए कार्यों की फोटो गैलरी के माध्यम से एक प्रदर्शनी बनाई गई है. जिसका आज शुभारंभ किया गया. साथ ही लगातार अपनी सेवा दे रही महिला बल सदस्यों को उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.
ये भी पढ़ें- बिहार विधानसभा में आधी आबादी का पहुंचना अभी भी आसान नहीं
''काफी संख्या में महिला बल सदस्य कार्य कर रहे हैं और पूरी मुस्तैदी के साथ पटना जंक्शन की सुरक्षा में लगी हुई हैं. उनका उत्साह बढ़ाने के लिए आज महिला अधिकारियों और जवानों को सम्मानित किया गया है''- निलेश कुमार, स्टेशन डायरेक्टर
महिलाओं को किया सम्मानित
साथ ही अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर यात्रियों की सुविधा हेतु भारतीय रेलवे की ओर से संपूर्ण भारत में रेल मदद टोल फ्री नंबर 139 के संबंध में जागरूकता के लिए हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जा रहा है. वहीं, किलकारी की निदेशक ज्योति परिहार ने बताया कि महिला होकर महिलाओं को सम्मानित करना काफी बेहतर लगता है और जिस तरीके से रेलवे सुरक्षा बल की महिलाएं मुस्तैदी के साथ कार्य कर रही हैं, उन्हें देखकर काफी गर्व महसूस होता है.
सम्मान मिलने से महिलाओं में खुशी
वहीं, आरपीएफ की सब इंस्पेक्टर पूजा रानी ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज सम्मानित किया गया है. काफी खुशी की बात है. महिला कर्मियों को आज के दिन सम्मान मिलने से उनका उत्साह बढ़ता है और वो जी जान से मेहनत करती हैं.