पटना: राजधानी पटना के धनुरूआ में एक बड़ी अनोखी तस्वीर देखने को मिली. दरअसल हर रोज घर का कामकाज संभालने वाली महिलाएं आज साड़ी पहने कबड्डी खेल खेलती नजर आयीं. इस दौरान जिसने भी घरेलू महिलाओं को साड़ी पहनकर कबड्डी खेलते देखा तो सबने उनकी जमकर तारीफ की.
पटना में साड़ी पहनकर कबड्डी: आप जान कर हैरान होंगे कि रोजाना घर में चूल्हा चौकी बर्तन करने वाली महिलाएं अब हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है. चाहे वह रोजगार हो या पढ़ाई लिखाई. ऐसे में कबड्डी प्रतियोगिता में भी गांव की महिलाएं भी आगे दिख रही हैं. महिलाओं ने इन खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. जहां पर गांव की सभी ग्रामीण महिलाओं ने साउथ स्टाइल में साड़ी बांधकर मैदान में उतरकर कबड्डी खेलते नजर आयी. महिलाएं साड़ी पहनकर कबड्डी का आनंद उठा रही हैं.
"गांव की महिलाओं को बस थोड़ा सा अवसर देने की जरूरत है.कबड्डी से न केवल शारीरिक मानसिक विकास होता है. बल्कि स्वास्थ्य पर इसका बहुत अच्छा असर पड़ता है. जिसको लेकर जीविका दीदियों का सेहत के अनुसार उन्हें कबड्डी का खेल खेलाया जा रहा है."- सुनंदीता, जीविका हेड बिहार
सहेंगे नहीं चुप्पी तोड़ेंगे: दरअसल 'सहेंगे नहीं चुप्पी तोड़ेंगे' कार्यक्रम के तहत जीविका दीदियों का धनरूआ में कबड्डी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कबड्डी का खेल काफी रोमांचक रहा है. कल तक जो महिलाएं अपने घर में चूल्हा चौकी में रहती थी. आज वह घर से बाहर निकाल कर न केवल रोजगार कर रही है, बल्कि कई सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं और जब कबड्डी खेल की बात आए तो हर कोई अपने बचपन की यादें को ताजा करते हुए गांव की महिलाएं अपनी पूरा कला का जौहर दिखाती नजर आ रही है.
ये भी पढ़ें
मिथिला की बेटी नीना सिंह बनी CISF की पहली महिला महानिदेशक, गांव में खुशी की लहर