ETV Bharat / state

पटना के मौर्या होटल से 12 साल के बच्चे ने की जेवरात से भरे बैग की चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात - ईटीवी बिहार न्यूज

पटना के मौर्या होटल से एक महिला की बैग चोरी (Woman bag stolen at Maurya Hotel Patna) हो गई. जिसमें करीब दो लाख रुपये के जेवरात और नकद 15 हजार रखे थे. सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया तो चोर 12 साल का बच्चा निकला. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

मौर्य होटल पटना में चोरी
मौर्य होटल पटना में चोरी
author img

By

Published : Feb 14, 2022, 10:26 PM IST

पटना: कहते हैं कि बच्चे भगवान का रूप होते हैं, इसलिए सभी उनसे प्यार करते हैं. बड़ों का फर्ज बनता है कि बच्चों को सही शिक्षा प्रदान करें, ताकि वे अच्छे और बुरे में फर्क को समझ सकें. यदि बच्चे को सही शिक्षा नहीं मिलती है तो वे रास्ता भटक जाते हैं. ऐसा ही एक मामला पटना में समाने आया है. जिसमें एक बारह साल के बच्चे ने सुरक्षित माने जाने वाले मौर्या होटल पटना (Maurya Hotel Patna) से जेवरात और कैश से भरे बैग की चोरी की और मौके से फरार हो गया. घटना सीसीटीवी में कैद है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें: मसौढ़ी में मोबाइल दुकान का ताला काटकर चोरी करने घुसे अपराधी, इस वजह से खाली हाथ लौटना पड़ा वापस

जानकारी के अनुसार पटना के होटल मौर्य में एक सगाई समारोह का आयोजन किया जा रहा था. इस दौरान वहां एक महिला की बैग चोरी हो गई. जिसमें करीब 2 लाख के जेवरात और नकद 15 हजार रुपये रखे थे. इस पूरी चोरी को अंजाम एक 12 साल के बच्चे ने दिया. घटना का खुलासा सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद हुआ. लोगों ने जब सीसीटीवी देखा तो उनके होश उड़ गए. मामले की शिकायत पीड़ित महिला ने गांधी मैदान थाना (Gandhi Maidan Police Station) में की है. पुलिस लिखित शिकायत और बरामद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी बच्चे की तलाश में जुट गई है.

ईटीवी भारत के हाथ लगे सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर से देखा जा सकता है कि 11-12 साल का बच्चा सगाई समारोह में बड़े ही सज धज कर पहुंचता है. समारोह के दौरान वह महिलाओं की एक टोली के पास सहजता से पहुंच जाता है. इस बीच महिलाएं गपशप में व्यस्त रहती है. तब बच्चा मौके का फायदा उठाकर महिला की बैग चोरी करके भाग जाता है. बता दें कि चोरी की घटना अगमकुआं के बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी के रहने वाले मयंक सिन्हा के बड़े भाई हर्षित सिन्हा की सगाई के दौरान हुई है.

यह भी पढ़ें: अररिया में ज्वेलरी दुकान से 50 लाख की चोरी, शटर काटकर चोरों ने किया हाथ साफ

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: कहते हैं कि बच्चे भगवान का रूप होते हैं, इसलिए सभी उनसे प्यार करते हैं. बड़ों का फर्ज बनता है कि बच्चों को सही शिक्षा प्रदान करें, ताकि वे अच्छे और बुरे में फर्क को समझ सकें. यदि बच्चे को सही शिक्षा नहीं मिलती है तो वे रास्ता भटक जाते हैं. ऐसा ही एक मामला पटना में समाने आया है. जिसमें एक बारह साल के बच्चे ने सुरक्षित माने जाने वाले मौर्या होटल पटना (Maurya Hotel Patna) से जेवरात और कैश से भरे बैग की चोरी की और मौके से फरार हो गया. घटना सीसीटीवी में कैद है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें: मसौढ़ी में मोबाइल दुकान का ताला काटकर चोरी करने घुसे अपराधी, इस वजह से खाली हाथ लौटना पड़ा वापस

जानकारी के अनुसार पटना के होटल मौर्य में एक सगाई समारोह का आयोजन किया जा रहा था. इस दौरान वहां एक महिला की बैग चोरी हो गई. जिसमें करीब 2 लाख के जेवरात और नकद 15 हजार रुपये रखे थे. इस पूरी चोरी को अंजाम एक 12 साल के बच्चे ने दिया. घटना का खुलासा सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद हुआ. लोगों ने जब सीसीटीवी देखा तो उनके होश उड़ गए. मामले की शिकायत पीड़ित महिला ने गांधी मैदान थाना (Gandhi Maidan Police Station) में की है. पुलिस लिखित शिकायत और बरामद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी बच्चे की तलाश में जुट गई है.

ईटीवी भारत के हाथ लगे सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर से देखा जा सकता है कि 11-12 साल का बच्चा सगाई समारोह में बड़े ही सज धज कर पहुंचता है. समारोह के दौरान वह महिलाओं की एक टोली के पास सहजता से पहुंच जाता है. इस बीच महिलाएं गपशप में व्यस्त रहती है. तब बच्चा मौके का फायदा उठाकर महिला की बैग चोरी करके भाग जाता है. बता दें कि चोरी की घटना अगमकुआं के बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी के रहने वाले मयंक सिन्हा के बड़े भाई हर्षित सिन्हा की सगाई के दौरान हुई है.

यह भी पढ़ें: अररिया में ज्वेलरी दुकान से 50 लाख की चोरी, शटर काटकर चोरों ने किया हाथ साफ

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.