ETV Bharat / state

बिहार: कोरोना वायरस से जंग जीतकर घर लौटी महिला, मोदी के मंत्री ने बढ़ाया हौसला

author img

By

Published : Apr 2, 2020, 8:28 AM IST

पटना एम्स में भर्ती कोरोना वायरस पॉजिटिव अनिता विनोद ने कोविड-19 को हराया है, और वो पूरी तरह स्वस्थ्य होकर सोमवार को घर लौट गई हैं. उनकी ट्रेवल हिस्ट्री थी कि वो नेपाल से लौटी थीं, जिसके बाद 20 मार्च को उन्हें यहां एडमिट किया गया था.

राज्यमंत्री अश्विनी चौबे
राज्यमंत्री अश्विनी चौबे

पटना: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने नोवल कोरोना वायरस के विरुद्ध जंग जीत कर घर लौटी पटना की अनिता विनोद का हौसला बढ़ाया है. चौबे ने फोन पर अनिता से बात की और उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना की.

उन्होंने अनिता सहित उनके पूरे परिवार के हौसले, संकल्प, संयम और जागरूकता की सराहना की. केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री मंत्री चौबे ने बताया कि अनिता विनोद और उनके परिवार ने हम सभी के सामने एक उदाहरण पेश किया है. उन्होंने कहा कि 'कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है. जरूरत है सतर्कता बरतने की. हम सभी को जागरूक होना है. सावधानी बरतनी है. संकल्प और संयम के साथ कोरोना को हराया जा सकता है. जिस तरह से अनिता और उनके परिवार ने हौसला दिखाया, वह काबिल-ए-तारीफ है.'

एम्स निदेशक के संपर्क में हैं चौबे
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री ने यह भी बताया कि वह लगातार पटना एम्स के निदेशक से संपर्क में रहते हैं. उन्होंने अप्रवासी बिहार के लोगों से भी अपील की है कि 'वे केंद्र और राज्य सरकारों के दिशा-निर्देशों का पालन करें. जो लोग बिहार में अपने घरों में पहुंच गए हैं, वे निश्चित तौर पर डॉक्टरों से संपर्क करें, क्वॉरंटीन का पालन करें. स्थानीय अस्पताल में अपनी स्क्रीनिंग जरूर कराएं.'

इस मुश्किल घड़ी में धैर्य की आवश्यकता- चौबे
चौबे ने कहा, 'ऐसे लोग जो दूसरे राज्यों में हैं, उनसे अनुरोध है कि वे वही रहें. केंद्र और संबंधित राज्य सरकारों ने सभी आवश्यक कदम उठाए हैं. इस मुश्किल घड़ी में सभी को धैर्य, संकल्प और संयम से काम लेने की आवश्यकता है. इसी से कोरोना के खिलाफ जंग जीती जा सकती है.'

पटना: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने नोवल कोरोना वायरस के विरुद्ध जंग जीत कर घर लौटी पटना की अनिता विनोद का हौसला बढ़ाया है. चौबे ने फोन पर अनिता से बात की और उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना की.

उन्होंने अनिता सहित उनके पूरे परिवार के हौसले, संकल्प, संयम और जागरूकता की सराहना की. केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री मंत्री चौबे ने बताया कि अनिता विनोद और उनके परिवार ने हम सभी के सामने एक उदाहरण पेश किया है. उन्होंने कहा कि 'कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है. जरूरत है सतर्कता बरतने की. हम सभी को जागरूक होना है. सावधानी बरतनी है. संकल्प और संयम के साथ कोरोना को हराया जा सकता है. जिस तरह से अनिता और उनके परिवार ने हौसला दिखाया, वह काबिल-ए-तारीफ है.'

एम्स निदेशक के संपर्क में हैं चौबे
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री ने यह भी बताया कि वह लगातार पटना एम्स के निदेशक से संपर्क में रहते हैं. उन्होंने अप्रवासी बिहार के लोगों से भी अपील की है कि 'वे केंद्र और राज्य सरकारों के दिशा-निर्देशों का पालन करें. जो लोग बिहार में अपने घरों में पहुंच गए हैं, वे निश्चित तौर पर डॉक्टरों से संपर्क करें, क्वॉरंटीन का पालन करें. स्थानीय अस्पताल में अपनी स्क्रीनिंग जरूर कराएं.'

इस मुश्किल घड़ी में धैर्य की आवश्यकता- चौबे
चौबे ने कहा, 'ऐसे लोग जो दूसरे राज्यों में हैं, उनसे अनुरोध है कि वे वही रहें. केंद्र और संबंधित राज्य सरकारों ने सभी आवश्यक कदम उठाए हैं. इस मुश्किल घड़ी में सभी को धैर्य, संकल्प और संयम से काम लेने की आवश्यकता है. इसी से कोरोना के खिलाफ जंग जीती जा सकती है.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.