पटना: बिहार की राजधानी पटना में शनिवार की देर रात चिरैयाटांड़ पुल के पास लूटपाट के दौरान अपराधियों ने एक महिला साइस्ता परवीन की गोली मारकर हत्या कर दी. महिला के पति इमरान ने बताया कि सीवान से पटना पहुंचने के बाद वे डेहरी ऑन सोन जाने के लिए ट्रेन पकड़ने वाले थे, लेकिन ट्रेन छूट गई. इस कारण दंपती होटल की तलाश में कंकड़बाग गए थे. वहां से ऑटो पर बैठकर पटना जंक्शन स्थित होटल में इमरान अपनी पत्नी के साथ जा रहे थे.
लूट का विरोध करने मारी गोली
इसी बीच चिरैयाटांड़ पुल पर कुछ युवकों ने एकाएक ऑटो को रोक दिया. उसमें पहले से दो और यात्री सवार थे. अपराधी सभी यात्रियों को लूटने लगे. इमरान के मुताबिक उनसे भी लुटेरों ने रुपए की मांग की. इसी बीच लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने उनकी पत्नी की आंख में गोली मार दी, जिससे मौके पर ही महिला की मौत हो गई. इस घटना को अंजाम देने के बाद लुटेरे आराम से भाग निकले.
मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को अस्पताल भिजवाया
इस पूरी घटना के प्रत्यक्षदर्शी मंसूर बताते हैं कि देर रात वह अपनी ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहे थे. उसी दौरान ऑटो में बैठे कुछ लोगों ने चिल्ला कर उन्हें मदद करने की बातें कहीं जब मौके पर उन्होंने लाइट जलाकर ऑटो के अंदर झांका तो वहां एक महिला खून से लथपथ पड़ी थी. आनन-फानन में इस पूरी घटना की जानकारी उसने पीड़ित महिला के पति के मोबाइल से ही पीसीआर को दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में महिला को इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या यह मान लिया जाए कि राजधानी में भी लोग महफूज नहीं हैं.