पटना: राजधानी पटना जिले के धनरूआ थाना क्षेत्र स्थित छोटकीमठ गांव निवासी रामनंदन प्रसाद की पत्नी बुधनी देवी (45) की घर में घुसकर हत्या (Woman killed in land dispute in Dhanrua) कर दी गयी. घटना बुधवार रात की है. बताया जाता है कि बदमाश उसके पति रामनंनदन को मारने आये थे, लेकिन वह छिप गया. इस संबंध में मृतका के पति रामनंदन प्रसाद ने अपने सहोदर भाई सुखदेव प्रसाद, उसकी पत्नी रिंकी देवी एवं पुत्र विद्यानंद प्रसाद के अलावा दो अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
इसे भी पढ़ेंः Loot In Vaishali: सोनपुर में PNB शाखा से लाखों की लूट, सुरक्षाकर्मी की गोली मारकर हत्या, देखें वीडियो
क्या है घटना का कारणः घटना का कारण बताया जाता है कि रामनंदन निःसंतान है. उसके हिस्से की जमीन को आरोपी जबरन अपने नाम कराना चाहते थे. जिसका रामनंदन व उसकी पत्नी बुधनी देवी हमेशा विरोध किया करते थे. इसे लेकर पूर्व में भी कई बार दोनों के बीच झंझट हो चुका था. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद तीनों पति-पत्नी व पुत्र को गिरफ्तार कर लिया. कुछ अन्य लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
कैसे दिया घटना को अंजामः जानकारी के अनुसार रामनंदन व उसकी पत्नी बुधनी देवी बीते बुधवार की रात अपने घर में सो रहे थे. इसी बीच देर रात आरोपी कुछ अन्य लोगों के साथ घर में घुसकर रामनंदन के उपर सोये अवस्था में गोली चला दी. गोली की आवाज सुनकर रामनंदन की आंख खुल गयी. वह भागकर घर में ही छिप गया. आरोप के अनुसार इस दौरान बदमाशों ने उसकी पत्नी को दो गोली मार दी. जो उसके बांह व मुंह में लगी. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.
"मृतका के गोतिया (पति के भाई, पत्नी और बेटा) के अलावे और भी कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. अब तक मिली जानकारी के अनुसार मृतका निःसंतान थी इस वजह से उसकी संपति पर पट्टेदार की नजर थी. इसी को लेकर महिला की हत्या किये जाने की बात जांच में सामने आयी है"- सत्येन्द्र कुमार, धनरूआ थानाध्यक्ष