पटना: राजधानी पटना के मनेर थाना क्षेत्र के गौरैया स्थान गंगा घाट पर एक युवती के डूबने का मामला सामने आया है. युवती वहां स्नान करने गई थी. वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर खोज में जुट गई है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मनेर की रहने वाली चंदा कुमारी नाम की एक युवती गौरैया स्थान के पास गंगा नदी में नहाने गई थी. इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और गहरे पानी में चली गई, जिससे वो डूब गई. इसके बाद ग्रामीणों ने उसकी तलाश शुरू की. लेकिन वो नहीं मिल सकी. सूचना मिलने के बाद एसडीआरफ टीम उसकी तलाश कर रही है.
'एसडीआरफ की टीम कर रही है तलाश'
वहीं, मनेर थानाध्यक्ष मधुसूदन कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों से गौरैया स्थान गंगा घाट पर एक युवती के डूबने की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पहले स्थानीय गोताखोर की मदद से शव को खोजा. लेकिन नहीं मिलने के बाद अब एसडीआरफ की टीम युवती के शव की खोज कर रही है.