पटना: जिले के पालीगंज अनुमंडल अस्पताल में रविवार को देर रात एक प्रसूता की मौत हो गई. इससे आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. मृतक के परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही से प्रसूता की मौत हुई. वहीं, अस्पताल प्रशासन की सूचना के बाद अस्पताल परिसर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है.
मामला जिले के पालीगंज अनुमंडल अस्पताल का है. मसौढ़ी चौकी निवासी श्री निवास कुमार अपनी पत्नी गायत्री देवी को यहां प्रसव के लिए रविवार को भर्ती कराया था. गायत्री देवी ने यहां देर रात एक बच्चे को जन्म दिया. इसके बाद प्रसूता की तबीयत खराब होने लगी. कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई. इससे मृतक के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया.
ये भी पढ़ें: औरंगाबादः सड़क हादसे में दारोगा की मौत, 3 पुलिसकर्मी घायल
'वरीय अधिकारी करेंगे जांच'
मृतक के पिता शिवलखन पासवान ने कहा कि डॉक्टर की लापरवाही से बेटी की मौत हुई है. लापरवाह डॉक्टर के खिलाफ सख्त से सख्त से कार्रवाई हो. वहीं, पालीगंज अनुमंडल अस्पताल के डॉक्टर विपिन कुमार ने बताया कि प्रसव के बाद पीड़िता की हालत खराब होने लगी. उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. लेकिन अस्पताल में ही उसकी मौत हो गई. मृतक के परिजन के आरोप पर वरीय अधिकारी जांच करेंगे.
'दोषियों पर होगी कार्रवाई'
वहीं, पालीगंज एसडीओ सुरेंद्र कुमार ने बताया की मृतक के परिजनों को समझा कर हंगामा को शांत करा दिया गया है. परिजन का आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही से प्रसूता महिला की मौत हुई है. इसकी जाँच की जाएगी. जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई होगी.