पटना: विधानसभा का शीतकालीन सत्र 22 नवंबर से शुरू हो रहा है. इसको लेकर बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय में सर्वदलीय बैठक बुलाई गई. इस बैठक के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सभी दलों के लोगों का मानना है कि सदन की कार्यवाही सुचारू ढंग से चलाई जाए.
बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि सभी दलों का कहना है कि सत्र छोटा है. इसी सत्र में जनहित के जो मुद्दे हैं सब को ठीक ढंग से सदन की कार्यवाही में सम्मिलित किया जाए. सभी दल इस बात पर सहमत हैं कि विधानसभा की कार्यवाही में कहीं कोई दिक्कत नहीं होगी.
'विपक्ष उठाएगा कानून व्यवस्था का मुद्दा'
दूसरी तरफ सर्वदलीय बैठक में भाग लेने के बाद कांग्रेस विधायक दल के नेता सदानंद सिंह ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर जो मुद्दे हैं उसको हम सदन में उठाएंगे. साथ ही पूरे राज्य सहित राजधानी में जो जलजमाव के कारण बाढ़ की समस्या हुई थी. विपक्ष उस मुद्दे को भी सदन में उठाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि राजधानी में डेंगू के कारण लोगों की जो हालत हुई है उसे भी सदन में उठाया जाएगा.