पटनाः बिहार विधानसभा के इतिहास में पहली बार सदन की कार्यवाही राष्ट्रगान के साथ शुरू (Session Begins With National Anthem In Bihar Assembly) हुई है. विधानसभा के 17वीं सत्र की कार्यवाही को सभी की सहमति से राष्ट्रगान के साथ शुरू किया गया. आम तौर पर राज्यपाल के कार्यक्रम से कार्यवाही शुरू होती रही है लेकिन इस बार परंपरा बदल गई. इसे लेकर विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा (Bihar Assembly Speaker Vijay Kumar Sinha) ने कहा कि सभी के सहमति से यह फैसला लिया गया है.
इसे भी पढ़ें- बोले तेजस्वी यादव- बिहार के डबल इंजन सरकार में एक इंजन खराब
"राष्ट्रगान से कार्यवाही की शुरुआत गौरव मूल्यों को बढ़ाने का प्रयास है. यह एकता अखंडता का माध्यम भी है. विजय सिन्हा ने कहा कि शताब्दी वर्ष में कई तरह के सकारात्मक कार्य हो रहे हैं और सभी विधायकों की सहमति से राष्ट्रगान से कार्यवाही की शुरुआत करने का फैसला लिया गया है. आजादी के 75वें अमृत वर्ष में नई शुरुआत हुई है. विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि पीठासीन पदाधिकारियों की शिमला में बैठक में इसकी शुरुआत की गई है. राष्ट्रगान से कार्यवाही की शुरुआत हो, इससे अच्छी बात कुछ हो ही नहीं सकती है."- विजय कुमार सिन्हा, अध्यक्ष, बिहार विधानसभा
उल्लेखनीय है कि इससे पहले सदन की कार्यवाही को शुरू करने की दूसरी परंपरा थी. इससे पहले राज्यपाल जब संयुक्त सदन को संबोधित करते थे. उसी समय राष्ट्रगान से शुरूआत होती थी. लेकिन इस बार परंपरा बदल गई है. बता दें कि बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र (Winter Session of Bihar Legislature ) की शुरुआत 29 नवंबर यानी आज से हुई, जो 3 दिसंबर तक चलेगा.
इसे भी पढ़ें- बिहार विधानसभा में NDA विधायक दल की बैठक संपन्न, CM नीतीश सहित सभी नेता रहे मौजूद
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP