ETV Bharat / state

क्या 3 मई के बाद भी जारी रहेगा लॉकडाउन या मिल सकती है कुछ छूट?

author img

By

Published : Apr 28, 2020, 7:31 AM IST

सबके मन में यही सवाल है कि क्या देश में लॉकडाउन-3 भी होगा? दरअसल, पहला लॉकडाउन 24 मार्च से 14 अप्रैल तक चला. इसके बाद 18 दिनों का दूसरा लॉकडाउन 3 मई तक चलेगा.

डिजाइन इमेज
डिजाइन इमेज

पटना: कोरोना वायरस के संक्रमण चेन को रोकने के लिए लॉकडाउन लागू है. इस बीच, लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में दर्ज होने वाले मामलों और गिरफ्तारी की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. सोमवार को पुलिस ने 31 नए मामले दर्ज किए. वहीं 45 लोगों को नियम तोड़ने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. पुलिस मुख्यालय के मुताबिक लॉकडाउन का पालन सख्ती से कराया जा रहा है.

इससे पहले, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान राजस्थान के कोटा में फंसे बिहार के छात्रों का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार लॉकडाउन के गाइडलाइन का पालन कर रही है. नीतीश ने दो टूक कहा कि सेंट्रल डिजास्टर एक्ट के मुताबिक, अंतर्राज्यीय आवागमन पर प्रतिबंध है. जब तक नियमों में संशोधन नहीं होगा तब तक बाहर से किसी को बुलाना नियम संगत नहीं होगा.

प्रभावित जिलों में लॉकडाउन जारी रहेगा!
वहीं, लॉकडाउन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को संकेत दिए हैं कि 3 मई के बाद निर्णय होगा, जो प्रदेश ज्यादा प्रभावित हैं, वहां लॉकडाउन जारी रहेगा जिन राज्यों में हालत ठीक है, वहां जिलेवार रियायत दी जाएगी.

लॉकडाउन में साइबर अपराधी हुए सक्रिय
साइबर अपराधी लॉकडाउन का फायदा उठाने में लगे हुये हैं. जानकारी के मुताबिक पीएम केयर के नाम पर लगातार फोन कर लोगों को अपराधी अपने जाल में फंसा रहे हैं. इस दौरान आर्थिक अपराध इकाई की टीम लोगों को लगातार जालसाजों से बचने की बचने की सलाह दे रही है. लोगों को बराबर जागरूक भी किया जा रहा है.

लॉकडाउन में शादी
कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन के बीच जिले में रविवार को एक अनोखी शादी हुई. दरअसल रविवार को सीतामढ़ी जिले के कोआरी गांव से बाइक पर बहनोई के साथ मास्क लगाए दूल्हा इंजीनियर रवि रंजन 45 किलोमीटर की दूरी तय कर मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड मुख्यालय पहुंचा. जहां बभनगामा गांव की विजय कुमारी को उसने अपना जीवन संगीन बना लिया. इस शादी में सोशल डिस्टेसिंग का भी पालन किया गया.

किसानों पर पड़ी प्रकृति की दोहरी मार
राज्य में आंधी तूफान और बेमौसम बरसात की वजह से किसानों की फसल बर्बाद हो गई है. जिससे उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. जिले के मक्का किसान पहले ही लॉकडाउन की मार झेल रहे थे, अब बेमौसम बरसात की वजह से उन्हें दोहरी मार झेलनी पड़ी है.

'मिनी दार्जिलिंग' में सुस्त हुआ चाय उद्योग
देश भर में मशहूर किशनगंज जिले की चाय पत्ती को तैयार करने के लिए बागानों से इसी समय पत्तियां चुनी जाती हैं, लेकिन लॉकडाउन में बागानों के बंद होने से चाय की हरी पत्तियां चुनी नहीं जा सकीं और पूरी तरह से बर्बाद हो गई हैं. जिस कारण उद्योग को अनुमानित तकरीबन 20 करोड़ का नुकसान हुआ है.

किताब की दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
लॉकडाउन के बीच सरकार ने किताबों की दुकान खोलने की छूट तो दे दी थी, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करने के भी सख्त आदेश भी दिए थे. पटना में सभी आदेश को ताक पर रखकर लोग और पुस्तक विक्रेता लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाते दिखे. दरअसल सभी स्कूलों के किताब मिलने शुरू हो गए हैं और अभिभावकों को स्कूल की ओर से किताब खरीदने के लिए नोटिस भी जारी कर दिया गया है.

लॉकडाउन की वजह से फूलों के खेत मुरझाए
कोरोना के कारण देश भर में जारी लॉकडाउन का असर उद्योग के अलावा खेती पर भी पड़ रहा है. भगवान पर चढ़ने वाले फूल और शादी के मंडप की शोभा बढ़ाने वाले फूल अब किसानों की खेतों में ही मुरझा गए हैं. किसानों से फूल खरीदने वाला कोई नहीं है. इस कारण वो काफी परेशान है. हालांकि कृषि के कुछ क्षेत्रों में छूट देने से किसानों को राहत मिली है.

पटना: कोरोना वायरस के संक्रमण चेन को रोकने के लिए लॉकडाउन लागू है. इस बीच, लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में दर्ज होने वाले मामलों और गिरफ्तारी की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. सोमवार को पुलिस ने 31 नए मामले दर्ज किए. वहीं 45 लोगों को नियम तोड़ने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. पुलिस मुख्यालय के मुताबिक लॉकडाउन का पालन सख्ती से कराया जा रहा है.

इससे पहले, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान राजस्थान के कोटा में फंसे बिहार के छात्रों का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार लॉकडाउन के गाइडलाइन का पालन कर रही है. नीतीश ने दो टूक कहा कि सेंट्रल डिजास्टर एक्ट के मुताबिक, अंतर्राज्यीय आवागमन पर प्रतिबंध है. जब तक नियमों में संशोधन नहीं होगा तब तक बाहर से किसी को बुलाना नियम संगत नहीं होगा.

प्रभावित जिलों में लॉकडाउन जारी रहेगा!
वहीं, लॉकडाउन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को संकेत दिए हैं कि 3 मई के बाद निर्णय होगा, जो प्रदेश ज्यादा प्रभावित हैं, वहां लॉकडाउन जारी रहेगा जिन राज्यों में हालत ठीक है, वहां जिलेवार रियायत दी जाएगी.

लॉकडाउन में साइबर अपराधी हुए सक्रिय
साइबर अपराधी लॉकडाउन का फायदा उठाने में लगे हुये हैं. जानकारी के मुताबिक पीएम केयर के नाम पर लगातार फोन कर लोगों को अपराधी अपने जाल में फंसा रहे हैं. इस दौरान आर्थिक अपराध इकाई की टीम लोगों को लगातार जालसाजों से बचने की बचने की सलाह दे रही है. लोगों को बराबर जागरूक भी किया जा रहा है.

लॉकडाउन में शादी
कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन के बीच जिले में रविवार को एक अनोखी शादी हुई. दरअसल रविवार को सीतामढ़ी जिले के कोआरी गांव से बाइक पर बहनोई के साथ मास्क लगाए दूल्हा इंजीनियर रवि रंजन 45 किलोमीटर की दूरी तय कर मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड मुख्यालय पहुंचा. जहां बभनगामा गांव की विजय कुमारी को उसने अपना जीवन संगीन बना लिया. इस शादी में सोशल डिस्टेसिंग का भी पालन किया गया.

किसानों पर पड़ी प्रकृति की दोहरी मार
राज्य में आंधी तूफान और बेमौसम बरसात की वजह से किसानों की फसल बर्बाद हो गई है. जिससे उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. जिले के मक्का किसान पहले ही लॉकडाउन की मार झेल रहे थे, अब बेमौसम बरसात की वजह से उन्हें दोहरी मार झेलनी पड़ी है.

'मिनी दार्जिलिंग' में सुस्त हुआ चाय उद्योग
देश भर में मशहूर किशनगंज जिले की चाय पत्ती को तैयार करने के लिए बागानों से इसी समय पत्तियां चुनी जाती हैं, लेकिन लॉकडाउन में बागानों के बंद होने से चाय की हरी पत्तियां चुनी नहीं जा सकीं और पूरी तरह से बर्बाद हो गई हैं. जिस कारण उद्योग को अनुमानित तकरीबन 20 करोड़ का नुकसान हुआ है.

किताब की दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
लॉकडाउन के बीच सरकार ने किताबों की दुकान खोलने की छूट तो दे दी थी, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करने के भी सख्त आदेश भी दिए थे. पटना में सभी आदेश को ताक पर रखकर लोग और पुस्तक विक्रेता लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाते दिखे. दरअसल सभी स्कूलों के किताब मिलने शुरू हो गए हैं और अभिभावकों को स्कूल की ओर से किताब खरीदने के लिए नोटिस भी जारी कर दिया गया है.

लॉकडाउन की वजह से फूलों के खेत मुरझाए
कोरोना के कारण देश भर में जारी लॉकडाउन का असर उद्योग के अलावा खेती पर भी पड़ रहा है. भगवान पर चढ़ने वाले फूल और शादी के मंडप की शोभा बढ़ाने वाले फूल अब किसानों की खेतों में ही मुरझा गए हैं. किसानों से फूल खरीदने वाला कोई नहीं है. इस कारण वो काफी परेशान है. हालांकि कृषि के कुछ क्षेत्रों में छूट देने से किसानों को राहत मिली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.