ETV Bharat / state

...तो क्या आज मंत्रिमंडल विस्तार पर लग जाएगी मुहर! - आज हो सकता है मंत्रिमंडल विस्तार

बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा तेज हो गई है. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष संजय जायसवाल और उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद के सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद सब कुछ स्पष्ट होने का दावा किया गया. पढ़ें पूरी खबर-

पटना
पटना
author img

By

Published : Jan 18, 2021, 8:57 AM IST

Updated : Jan 18, 2021, 12:36 PM IST

पटना: सवाल है कि क्या बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार जल्द होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि जिस तरह से हलचल बढ़ी है वह तो इसी ओर इशारा करता है. पहला नीतीश कुमार का राजभवन जाना और दूसरा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल का 'सुबह तक सब कुछ स्पष्ट' होने का दावा करना.

यह भी पढ़ें: 15 सालों से मुख्यमंत्री हैं नीतीश, लेकिन पिछले 2 महीने से बदले-बदले नजर आ रहे हैं तेवर

संजय जायसवाल और तार किशोर प्रसाद ने की नीतीश कुमार से मुलाकात
दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने मुलाकात की. आधे घंटे की मुलाकात के बाद प्रदेश अध्यक्ष ने सब कुछ ठीक-ठाक हो जाने का दावा किया. विमर्श के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने सुबह तक सब कुछ स्पष्ट होने का दावा किया. साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द ही अधूरे पड़े काम निपटा लिए जाएंगे.

यह भी पढ़ें: कानूनी पचड़े को लेकर पीछे हटे मुकेश साहनी, मंत्री अशोक चौधरी को लेकर संशय बरकरार

मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा तेज
वहीं दूसरी ओर, जिस प्रकार सीएम नीतीश कुमार राजभवन पहुंचे उससे भी मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा तेज हो गयी. भवन निर्माण विभाग के एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हुये. इस कार्यक्रम में राज्यपाल भी उपस्थित थे. मंत्रिमंडल विस्तार पिछले 2 महीने से लटका हुआ है. खरमास के बाद मंत्रिमंडल विस्तार की बात कही गई थी.

इस बीच हम के प्रवक्ता विजय यादव ने दावा किया है हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को एक मंत्री पद मिलेगा. मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर विपक्ष ने भी निशाना साधा था. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा था कि मंत्रिमंडल विस्तार नहीं होने से राज्य में विकास नहीं हो रहा है.

पटना: सवाल है कि क्या बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार जल्द होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि जिस तरह से हलचल बढ़ी है वह तो इसी ओर इशारा करता है. पहला नीतीश कुमार का राजभवन जाना और दूसरा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल का 'सुबह तक सब कुछ स्पष्ट' होने का दावा करना.

यह भी पढ़ें: 15 सालों से मुख्यमंत्री हैं नीतीश, लेकिन पिछले 2 महीने से बदले-बदले नजर आ रहे हैं तेवर

संजय जायसवाल और तार किशोर प्रसाद ने की नीतीश कुमार से मुलाकात
दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने मुलाकात की. आधे घंटे की मुलाकात के बाद प्रदेश अध्यक्ष ने सब कुछ ठीक-ठाक हो जाने का दावा किया. विमर्श के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने सुबह तक सब कुछ स्पष्ट होने का दावा किया. साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द ही अधूरे पड़े काम निपटा लिए जाएंगे.

यह भी पढ़ें: कानूनी पचड़े को लेकर पीछे हटे मुकेश साहनी, मंत्री अशोक चौधरी को लेकर संशय बरकरार

मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा तेज
वहीं दूसरी ओर, जिस प्रकार सीएम नीतीश कुमार राजभवन पहुंचे उससे भी मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा तेज हो गयी. भवन निर्माण विभाग के एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हुये. इस कार्यक्रम में राज्यपाल भी उपस्थित थे. मंत्रिमंडल विस्तार पिछले 2 महीने से लटका हुआ है. खरमास के बाद मंत्रिमंडल विस्तार की बात कही गई थी.

इस बीच हम के प्रवक्ता विजय यादव ने दावा किया है हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को एक मंत्री पद मिलेगा. मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर विपक्ष ने भी निशाना साधा था. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा था कि मंत्रिमंडल विस्तार नहीं होने से राज्य में विकास नहीं हो रहा है.

Last Updated : Jan 18, 2021, 12:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.