ETV Bharat / state

पटना: पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, सोमवार को पुलिस को मिला था शिव नट का शव - बिक्रम थाना क्षेत्र न्यूज

पुलिस ने बताया कि विजंती देवी और श्यामबाबू यादव के बीच अवैध संबध था. इस बात की भनक जब शिव को लगी तो शिव इस बात को लेकर काफी नाराज हुआ. उसने विजंती को श्यामबाबू यादव से संबध तोड़ने को कहा, लेकिन विजंती देवी को यह बात अच्छी नहीं लगी. जिसके बाद विजंती देवी ने श्यामबाबू यादव के साथ मिलकर शिव नट की हत्या की साजिश रची.

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या
author img

By

Published : Sep 13, 2019, 4:00 AM IST

पटना: राजधानी के बिक्रम थाना क्षेत्र के आजाद नगर गांव के नहर से दो दिन पहले शिव नट के शव को पुलिस ने बरामद किया था. पुलिस ने इस मामले में शिव नट की पत्नी विजंती देवी और श्यामबाबू यादव को गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपी को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वहीं, श्यामबाबू यादव विजंती देवी का प्रेमी बताया जा रहा है.

पटना
गिरफ्तार प्रेमी श्यामबाबू यादव

बेटे ने एफआईआर में मां और श्यामबाबू यादव पर लगाय आरोप

पुलिस ने जब शव को बरामद किया था, तो शव की पहचान मृतक शिव नट के पुत्र संतोष ने की थी. संतोष को पहले से ही अपने मां के अवैध संबध के बारे में शक था. पुलिस ने बताया कि शव मिलने के बाद संतोष ने बिक्रम थाना में केस दर्ज करवाया. उसने एफआईआर में हत्या का आरोप अपनी मां और श्यामबाबू यादव पर लगाया था. जिसके बाद पुलिस ने विंजती देवी और श्यामबाबू यादव को गिरफ्तार कर लिया.

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की हत्या

पुलिस ने बताया कि विजंती देवी और श्यामबाबू यादव के बीच अवैध संबध था. इस बात की भनक जब शिव को लगी तो शिव इस बात को लेकर काफी नाराज हुआ. उसने विजंती को श्यामबाबू यादव से संबध तोड़ने को कहा, लेकिन विजंती देवी को यह बात अच्छी नहीं लगी. जिसके बाद विजंती देवी ने श्यामबाबू यादव के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची. रविवार को जब शिव शराब पीकर आया तो नशे में मौका देखकर विजंती देवी और श्याबाबू यादव ने मिलकर शिव की हत्या कर दी. हत्या के बाद दोनों ने मिलकर शिव के शव को आसानी से ठिकाने भी लगा दिया था.

पटना: राजधानी के बिक्रम थाना क्षेत्र के आजाद नगर गांव के नहर से दो दिन पहले शिव नट के शव को पुलिस ने बरामद किया था. पुलिस ने इस मामले में शिव नट की पत्नी विजंती देवी और श्यामबाबू यादव को गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपी को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वहीं, श्यामबाबू यादव विजंती देवी का प्रेमी बताया जा रहा है.

पटना
गिरफ्तार प्रेमी श्यामबाबू यादव

बेटे ने एफआईआर में मां और श्यामबाबू यादव पर लगाय आरोप

पुलिस ने जब शव को बरामद किया था, तो शव की पहचान मृतक शिव नट के पुत्र संतोष ने की थी. संतोष को पहले से ही अपने मां के अवैध संबध के बारे में शक था. पुलिस ने बताया कि शव मिलने के बाद संतोष ने बिक्रम थाना में केस दर्ज करवाया. उसने एफआईआर में हत्या का आरोप अपनी मां और श्यामबाबू यादव पर लगाया था. जिसके बाद पुलिस ने विंजती देवी और श्यामबाबू यादव को गिरफ्तार कर लिया.

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की हत्या

पुलिस ने बताया कि विजंती देवी और श्यामबाबू यादव के बीच अवैध संबध था. इस बात की भनक जब शिव को लगी तो शिव इस बात को लेकर काफी नाराज हुआ. उसने विजंती को श्यामबाबू यादव से संबध तोड़ने को कहा, लेकिन विजंती देवी को यह बात अच्छी नहीं लगी. जिसके बाद विजंती देवी ने श्यामबाबू यादव के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची. रविवार को जब शिव शराब पीकर आया तो नशे में मौका देखकर विजंती देवी और श्याबाबू यादव ने मिलकर शिव की हत्या कर दी. हत्या के बाद दोनों ने मिलकर शिव के शव को आसानी से ठिकाने भी लगा दिया था.

Intro: दो दिन पूर्व प्रेम सम्बन्ध का विरोध करने पर पत्नी ने प्रेमी से पति की हत्या कराकर शव को लगाया था ठिकाना ।
सन्तोष कुमार ने पिता की हत्या करने का माँ बिजन्ति देवीसहित माँ के प्रेमी पर केस दर्ज कराया ।
पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार किया ।


Body:पटना के सटे बिक्रम थाना अंतर्गत आजाद नगर गांव में दो दिन पूर्व शिव नट की हत्या कर शव को नहर में दबा कर छुपा दिया था ,जिसे पुलिस ने शव को जप्त किया था ।
मृतक शिव नट का बेटा सन्तोष कुमार ने बिक्रम थाना में नामजद प्रथमिकी दर्ज कराया है जिसमे मृतक के पत्नी विजन्ति देवी और रानीतलाब थाना के रघुनाथपुर गांव के श्याम बाबु यादव को हत्या कर शव को छिपाने का केस दर्ज कराया था ,पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया ।
बतादे की मृतक शिव नट पत्नी के श्याम बाबू यादव से अवैध सम्बन्ध का विरोध करता था जिस से दोनों प्रेमी शिव नट से ख़फ़ी खफा रहता था जानकारी के मुताविक उस दिन शिव ख़फ़ी शराब पी रखा था जिसका फायदा दोनों ने मिलकर शिव को आसानी से हत्या कर शव को ठिकाना लगा दिया था ,।


Conclusion:बिक्रम प्रभारी थानाध्यक्ष रमाकांत प्रसाद ने बताया कि केस का अग्रतर करवाई करते हुए दोनों आरोपी मृतक का पत्नी विजन्ति देवी को आजाद नगर से और प्रेमी श्याम बाबू यादव को रानीतलाब थाना के रघुनाथपुर गांव से गिरफ्तार किया गया है ,उन्होंने बताया की दोनों गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में दानापुर न्ययालय भेज दिया है ।
बाइट
1 बिक्रम प्रभारी थानाध्यक्ष(रमाकांत प्रसाद)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.