ETV Bharat / state

धोखा..! शादी के दो महीने के अंदर पत्नी आशिक के साथ हुई फरार, पति पीट रहा माथा - Naubatpur Police Station

पटना (Extramarital Affair Patna) से सटे नौबतपुर से अजब-गजब प्रेम कहानी सामने आई है. पहले प्यार फिर शादी और शादी के दो महीने बाद पत्नी अपने आशिक के साथ फरार हो गई. अब पति न्याय की गुहार लगा रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

wife escaped with lover In patna
wife escaped with lover In patna
author img

By

Published : Jun 21, 2022, 3:29 PM IST

Updated : Jun 21, 2022, 4:08 PM IST

पटना: कहते हैं अगर प्यार सच्चा हो तो जीवन भर साथ निभाने की बात होती हैं लेकिन इन दिनों प्यार कब किस से हो जाए ये कोई कह नहीं सकता है. ऐसा ही मामला सामने आया है. पहले प्यार हुआ फिर दो परिवारों की रजामंदी के बाद शादी हुई और शादी के महज दो महीने के बाद पत्नी अपने पति को धोखा (Naubatpur Patna Married Woman Love Affair) देकर अपने आशिक के साथ फरार ( Wife Escaped With Lover In Patna) हो गयी. पूरा मामला राजधानी पटना से सटे नौबतपुर थाना (Naubatpur Police Station) इलाके का है.

पढ़ें- 'मुझे मेरी पत्नी वापस दिलवा दो, काम करने परदेस गया था तो आशिक के साथ हो गई फुर्र'- पति की गुहार

शादी के 2 महीने बाद पत्नी आशिक के साथ फरार: शादी के महज दो महीने बाद पत्नी अपने पति को धोखा देकर अपने दूसरे आशिक के साथ फरार हो गई. यहां तक की शादी में मिले सोने के गहने मंगलसूत्र और घर से रुपए भी लेकर पत्नी फरार हो गई है. अब पीड़ित पति पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहा है. पति का आरोप है कि उसकी पत्नी रात-रातभर अपने गांव के ही एक लड़के से मोबाइल पर बात करती थी.

आशिक से फोन पर लगातार करती थी बात: जानकारी के अनुसार नौबतपुर के रौनिया निवासी लालदेव यादव के पुत्र सत्यानंद की जिले के मनेर थानाक्षेत्र के रेवालीला टोला निवासी उमेश यादव की पुत्री रानी कुमारी उर्फ सुमन से 15 महीने पहले सराय बाजार में मुलाकात हुई थी. इसी मुलाकात से दोनों की प्रेम कहानी शुरू हुई. दोनों रात-रात भर फोन पर बात करने लगे और बाद में दोनों ने अपने-अपने परिवार को मना कर इसी साल के 27 अप्रैल 2022 को पूरे हिंदू रीति रिवाज से शादी की.

पति ने कहा-'घर से नगद आभूषण लेकर भागी पत्नी': शादी के कुछ दिनों बाद ही पत्नी ने दिखाया रंग सत्यानंद ने बताया कि शादी से पहले मुझसे बातचीत करती थी. उस समय ऐसा कुछ नहीं लगा लेकिन शादी के बाद से उसका रहन-सहन काफी बदल गया. यहां तक कि पत्नी रानी कुमारी उर्फ सुमन रात-रातभर किसी अन्य शख्स से मोबाइल पर बात करती रहती थी. उसे अपनी पत्नी के ऊपर शक हुआ. उसने कहा कि वह अपने किसी प्रेमी से मोबाइल पर घंटों बात करती थी. सत्यानंद ने बताया कि सुमन कल दो बजे से गायब है. घर में तोड़फोड़ भी की है. 50 हजार, मंगलसूत्र और गहने लेकर चली गई. थाना में एफआईआर दर्ज किए हैं.

"सुभम नाम के लड़के से संपर्क में थी. मायके का ही था. जब हम सो जाते थे तो दोनों घंटों आधी रात को फोन पर बात करते थे. मुझे देखकर फोन काट देती थी. हम दोनों अलग-अलग सोते थे. मैंने एक दिन उसे रंगे हाथ पकड़ लिया. पत्नी बोली कि आपके साथ रहना नहीं चाहते हैं हम सुभम के साथ जाएंगे. सुभम मनेर का है."- सत्यानंद, सुमन का पति

पति ने थाने में पत्नी और आशिक के खिलाफ दिया आवेदन: पत्नी का किसी और से फोन पर बात करना नागवार गुजरता था. इसे लेकर दोनों के बीच कई बार बहस हो चुकी थी. इसी बीच पत्नी ने शादी के महज दो महीने बाद ही ससुराल से रुपए और सोने के गहने समेत मंगलसूत्र भी लेकर फरार हो गयी. फिलहाल इस घटना के बाद से गांव में यह खबर आग की तरह फैल गई. सभी की जुबान पर इस प्रेम कहानी और धोखे की चर्चा है. इधर पति ने थाने में पत्नी एवं उसके आशिक के खिलाफ आवेदन दिया है जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है.

पुलिस कर रही दोनों की तलाश: वहीं इस संबंध में नौबतपुर थानाध्यक्ष मो. रफीकुल रहमान ने बताया कि थानाक्षेत्र के रौनिया गांव निवासी सत्यानंद ने अपनी पत्नी रानी एवं उसके आशिक के विरुद्ध आवेदन दिया है. जिसमें पति ने बताया है कि उसकी पत्नी महज शादी के दो महीने के बाद घर से सोने के गहने एवं रुपए लेकर भाग गई है. साथ उसने बताया कि शादी के बाद से वह किसी और लड़की से बात करती थी. फिलहाल आवेदन के आधार पर जांच की जा रही है सच्चाई क्या है लड़की बरामद होगी उसके बाद पता चलेगा. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

पढ़ें- प्रेमी के प्यार में हैवान बनी पत्नी, आशिक संग मिलकर पति का गला दबाकर मार डाला


पढ़ें: सनकी पति ने तीसरी पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला, पहले भी कर चुका है दो पत्नी की हत्या

पटना: कहते हैं अगर प्यार सच्चा हो तो जीवन भर साथ निभाने की बात होती हैं लेकिन इन दिनों प्यार कब किस से हो जाए ये कोई कह नहीं सकता है. ऐसा ही मामला सामने आया है. पहले प्यार हुआ फिर दो परिवारों की रजामंदी के बाद शादी हुई और शादी के महज दो महीने के बाद पत्नी अपने पति को धोखा (Naubatpur Patna Married Woman Love Affair) देकर अपने आशिक के साथ फरार ( Wife Escaped With Lover In Patna) हो गयी. पूरा मामला राजधानी पटना से सटे नौबतपुर थाना (Naubatpur Police Station) इलाके का है.

पढ़ें- 'मुझे मेरी पत्नी वापस दिलवा दो, काम करने परदेस गया था तो आशिक के साथ हो गई फुर्र'- पति की गुहार

शादी के 2 महीने बाद पत्नी आशिक के साथ फरार: शादी के महज दो महीने बाद पत्नी अपने पति को धोखा देकर अपने दूसरे आशिक के साथ फरार हो गई. यहां तक की शादी में मिले सोने के गहने मंगलसूत्र और घर से रुपए भी लेकर पत्नी फरार हो गई है. अब पीड़ित पति पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहा है. पति का आरोप है कि उसकी पत्नी रात-रातभर अपने गांव के ही एक लड़के से मोबाइल पर बात करती थी.

आशिक से फोन पर लगातार करती थी बात: जानकारी के अनुसार नौबतपुर के रौनिया निवासी लालदेव यादव के पुत्र सत्यानंद की जिले के मनेर थानाक्षेत्र के रेवालीला टोला निवासी उमेश यादव की पुत्री रानी कुमारी उर्फ सुमन से 15 महीने पहले सराय बाजार में मुलाकात हुई थी. इसी मुलाकात से दोनों की प्रेम कहानी शुरू हुई. दोनों रात-रात भर फोन पर बात करने लगे और बाद में दोनों ने अपने-अपने परिवार को मना कर इसी साल के 27 अप्रैल 2022 को पूरे हिंदू रीति रिवाज से शादी की.

पति ने कहा-'घर से नगद आभूषण लेकर भागी पत्नी': शादी के कुछ दिनों बाद ही पत्नी ने दिखाया रंग सत्यानंद ने बताया कि शादी से पहले मुझसे बातचीत करती थी. उस समय ऐसा कुछ नहीं लगा लेकिन शादी के बाद से उसका रहन-सहन काफी बदल गया. यहां तक कि पत्नी रानी कुमारी उर्फ सुमन रात-रातभर किसी अन्य शख्स से मोबाइल पर बात करती रहती थी. उसे अपनी पत्नी के ऊपर शक हुआ. उसने कहा कि वह अपने किसी प्रेमी से मोबाइल पर घंटों बात करती थी. सत्यानंद ने बताया कि सुमन कल दो बजे से गायब है. घर में तोड़फोड़ भी की है. 50 हजार, मंगलसूत्र और गहने लेकर चली गई. थाना में एफआईआर दर्ज किए हैं.

"सुभम नाम के लड़के से संपर्क में थी. मायके का ही था. जब हम सो जाते थे तो दोनों घंटों आधी रात को फोन पर बात करते थे. मुझे देखकर फोन काट देती थी. हम दोनों अलग-अलग सोते थे. मैंने एक दिन उसे रंगे हाथ पकड़ लिया. पत्नी बोली कि आपके साथ रहना नहीं चाहते हैं हम सुभम के साथ जाएंगे. सुभम मनेर का है."- सत्यानंद, सुमन का पति

पति ने थाने में पत्नी और आशिक के खिलाफ दिया आवेदन: पत्नी का किसी और से फोन पर बात करना नागवार गुजरता था. इसे लेकर दोनों के बीच कई बार बहस हो चुकी थी. इसी बीच पत्नी ने शादी के महज दो महीने बाद ही ससुराल से रुपए और सोने के गहने समेत मंगलसूत्र भी लेकर फरार हो गयी. फिलहाल इस घटना के बाद से गांव में यह खबर आग की तरह फैल गई. सभी की जुबान पर इस प्रेम कहानी और धोखे की चर्चा है. इधर पति ने थाने में पत्नी एवं उसके आशिक के खिलाफ आवेदन दिया है जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है.

पुलिस कर रही दोनों की तलाश: वहीं इस संबंध में नौबतपुर थानाध्यक्ष मो. रफीकुल रहमान ने बताया कि थानाक्षेत्र के रौनिया गांव निवासी सत्यानंद ने अपनी पत्नी रानी एवं उसके आशिक के विरुद्ध आवेदन दिया है. जिसमें पति ने बताया है कि उसकी पत्नी महज शादी के दो महीने के बाद घर से सोने के गहने एवं रुपए लेकर भाग गई है. साथ उसने बताया कि शादी के बाद से वह किसी और लड़की से बात करती थी. फिलहाल आवेदन के आधार पर जांच की जा रही है सच्चाई क्या है लड़की बरामद होगी उसके बाद पता चलेगा. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

पढ़ें- प्रेमी के प्यार में हैवान बनी पत्नी, आशिक संग मिलकर पति का गला दबाकर मार डाला


पढ़ें: सनकी पति ने तीसरी पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला, पहले भी कर चुका है दो पत्नी की हत्या

Last Updated : Jun 21, 2022, 4:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.